सर्पदंश से बालक अस्वस्थ
जयपुरPublished: Jun 02, 2015 02:22:39 pm
सिरीयारी थाना क्षेत्र के वाणियामाली गांव में गत रात सर्पदंश
मारवाड़ जंक्शन. सिरीयारी थाना क्षेत्र के वाणियामाली गांव में गत रात सर्पदंश से एक बालक अस्वस्थ हो गया। परिजन बालक को लेकर मंगलवार सुबह मारवाड़ जंक्शन चिकित्सालय पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रैफर कर दिया गया।
बालक को चिकित्सालय लाने वाले 108 एम्बुलेन्स के ईएमटी जगपालसिंह ने बताया कि साबुसिंह (15) पुत्र अर्जुनङ्क्षसह अपने घर के पास स्थित बाड़े मे बकरिया छोडऩे गया था। रात का समय होने से वहां अंधेरा था। इस दौरान एक सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने पर बालक चिल्लाया। इस पर परिजन दौड़ कर वहां पहुंचे और बालक को संभाला। इस बीच बालक की तबीयत बिगडऩे लगी। इस पर परिजन मंगलवार सुबह उसे लेकर मारवाड़ जंक्शन चिकित्सालय पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रैफर कर दिया।