लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में एकेटीयू एवं इंडिया मार्ट के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया| इस एमओयू के बाद विवि के सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत इंजीनिरिंग एवं मैनेजमेंट के छात्रों को इंडिया मार्ट में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे|
एकेटीयू के कुलसचिव पवन गंगवार एवं इंडिया मार्ट के सीईओ दिनेश कुमार अग्रवाल के संयोजन में मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षरित किया गया है|
विवि के सभी संस्थानों के छात्रों को समान रोजगार का अवसर इंडिया मार्ट में मिल सके इसके लिए इंडिया मार्ट एकेटीयू के छात्रों के लिए लखनऊ एवं नोएडा में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पूल कैम्पस विकसित किया जाएगा| पहला रोजगार मेला 2 माह के भीतर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है|
विवि के छात्रों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए इंडिया मार्ट इंडस्ट्री की रियल टाइम प्रॉब्लम को एकेटीयू के छात्रों को मुहैया कराएगा| इन प्रोब्लम्स का सोल्यूशन देने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा|
सूचना संचार प्रोद्योगिकी के युग में मार्केटिंग के क्षेत्र में आ रहे बदलावों और डिजिटल मार्केटिंग के उभरते क्षेत्र में एकेटीयू के छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए विवि एवं इंडिया मार्ट डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स अगले सेमेस्टर से शुरू किया जाएगा| इस कोर्स का उद्देश्य ई-कॉमर्स के उभरते क्षेत्र के लिए विवि के छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करना है| सर्विस सेक्टर की मार्केटिंग तेजी से बढ़ रही है| एप बेस्ड जमाने में जब भारत में 20 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हो गए हैं| ऐसे में एप बेस्ड (डिजिटल) मार्केंटिंग के क्षेत्र में सर्विस प्रोविडिंग के लिए मानव संसाधन जुटाने में भी डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स की आवश्यकता नजर आ रही है|
विवि के सम्बद्ध संस्थानों के छात्रों को ई-रिटेलिंग सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं सेमिनार का नियमित आयोजन इंडिया मार्ट ई-रिटेलिंग कंपनी द्वारा करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है|
विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि ये एकेटीयू में नई शुरुआत है अभी तक कॉलेज प्लेसमेंट करवाते थे अब विवि अपने स्तर पर पूल बना कर प्लेसमेंट करवाएगा| इससे सभी कॉलेजों के इंजीनिरिंग एवं मैनेजमेंट के छात्रों को बराबर रोजगार के अवसर मिल सकेगा| डिजिटल मार्केटिंग एवं नेटवर्किंग उभरता हुआ क्षेत्र है और आने वाले समय में पूरी इंडस्ट्री को लीड करने वाला क्षेत्र नजर आ रहा है ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार के अनेको अवसर छात्रों को मिल सकेंगे|
इंडिया मार्ट के सीईओ एवं फाउंडर दिनेश अग्रवाल ने कहा कि हर छात्र कॉलेज से निकलने के तुरंत बाद रोजगार पाना चाहता है| इस बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एकेटीयू के साथ मिलकर डिजटल मार्केटिंग का कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने आया हूँ| यदि एकेटीयू के छात्रों के प्लेसमेंट की बात करें तो अब तक हमने लगभग 700 इंजीनिरिंग एवं मैनेजमेंट के प्रोफेशनल रिक्रूट किए हैं| इसी क्रम में व्यवस्थित ढंग से पूल बनाकर प्लेसमेंट देने का निर्णय एकेटीयू के साथ मिलकर लिया गया है| आज और आने वाला समय मोबाइल मार्केटिंग है इस क्षेत्र में प्रोफेशनल तैयार करने की ओर एकेटीयू के साथ मिलकर कार्य करूँगा|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वोकेशनल एजुकेशन के सचिव भुवनेश कुमार ने कहा कि कौशल विकास सभी छात्रों के लिए आवश्यक है और उच्च शिक्षा में इस तरह के रोजगार के अवसर एवं ट्रेनिंग बहुत ही जरुरी होते जा रहे हैं| डॉक्टर हो या इंजीनियर सभी को स्किल की जरूरत पड़ती है| इस तरह के एमओयू से छात्रों रोजगार तो मिलेगा ही मिलेगा उनके कौशल का भी विकास होगा|
इंडिया मार्ट के एचआर हेड मधुप अग्रवाल ने कहा है कि डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र व्यापक क्षेत्र है| इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक प्रोपर ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है| जितनी भी कंपनियां छात्रों को प्लेसमेंट देती हैं वो उनकी एक निर्धारित समय की ट्रेनिंग करवाती हैं| हम ऐसा प्रयास करेंगे कि विवि के पाठ्यक्रम के समय ही ऐसी ट्रेनिंग छात्रों को प्रदान करें जिससे उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके| साथ हम अपनी कम्पनी में बिना एडिशनल ट्रेनिंग के कार्य पर रख सकें|
विवि के कुलसचिव पवन गंगवार ने कहा कि मैं विवि में यह पहला एमओयू हस्ताक्षरित कर रहा हूँ| ये एक बेहतर शुरुआत है| हमारी पूल बना कर प्लेसमेंट करने की अवधारणा से लाखों छात्रों को एक ही मंच से रोजगार मिल सकेगा|
विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि वोकेशनल एजुकेशन के सचिव भुवनेश कुमार के साथ इंडिया मार्ट के सीईओ एवं फाउंडर दिनेश अग्रवाल एवं इंडिया मार्ट के एचआर हेड मधुप अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन रहे| इस दौरान विवि के कुलसचिव, सभी अधिष्ठाता, सहअधिष्ठाता, अधिकारी तथा इंडिया मार्ट की मार्केटिंग मैनेजर ऋतिका प्रधान उपस्थित रही| कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनीष गौड़ ने किया|
Hindi News / Lucknow / एकेटीयू के छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया कराएगा इंडिया मार्ट