थाना क्षेत्र में चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर गोराजी का निम्बाहेड़ा के पास ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत हो गई। इससे ट्रक के चालक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी कैलाशचंद्र खटीक ने बताया कि गुरुवार शाम गोराजी का निम्बाहेड़ा के पास ट्रक और कंटेनर के बीच भिडंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक उछलकर दूसरे वाहन के पहियों के नीचे आकर गंभीर घायल हो गया। इसके अलावा दोनों वाहन बुरी तरह फंस गए।
सूचना पर कपासन थाने से सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद इकबाल मौके पर पहुंचे। वहीं गंभीर घायल ड्राइवर को चित्तौडग़ढ़ श्री सांवलियाजी सामान्य अस्पताल भिजवा दिया गया। यहां ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद इकबाल भी अस्पताल पहुंचे।
इधर, मृतक ट्रक ड्राइवर के साथ कोई नहीं होने से उसका नाम-पता नहीं मिल पाया। पुलिस मृतक के पास व ट्रक में मिले दस्तावेजों के आधार पर नाम-पता लगाने की कवायद में जुट रही है।