बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद लंबे अर्से से इंतजार कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जोधपुर डिस्कॉम ने अब ऐसे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उनके गांव में शिविर आयोजित कर मौके पर ही कनेक्शन देने की कवायद शुरू की है।
जोधपुर डिस्कॉम चूरू 'डिस्कॉम आपके द्वारÓ योजना के तहत अब गांवों में रह रहे लोगों के गांवों में जाकर बिजली कनेक्शन देगा। इसके लिए निगम चूरू जिले के अलावा नागौर की लाडनूं तहसील के गांवों में शिविर लगाएगा।
एक से 31 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को लगने वाले शिविरों में निगम पुराने घरेलू कनेक्शन के आवेदकों के लंबित कनेक्शन करेगा। इतना ही नहीं शिविर में मिलने वाले घरेलू कनेक्शन के आवेदनों पर कार्रवाई कर सर्विस लाइन से कनेक्शन उसी दिन किए जाएंगे। पोल लगकर होने वाले कनेक्शन शिविर लगने की तिथि के 21 दिन में किए जाएंगे।
बिजली चोरों को भी मिलेगा
बिजली के पोल पर कुंडी डालकर या अन्य तरीकों से बिजली की चोरी कर रहे लोग भी शिविर में आवेदन कर कनेक्शन करवा सकेंगे।
निगम सूत्रों के मुताबिक शिविर के बाद पकड़े जाने पर ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जाएगा। अधिनियम के मुताबिक सात दिन में जुर्माना जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां सजा हो सकती है।
तीन हजार से अधिक कनेक्शन बकाया
जिले में करीब साढ़े तीन हजार से अधिक बिजली कनेक्शन फिलहाल लंबित है। जो शिविर लगाकर किए जाएंगे।
जोधपुर डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के तहत शिविर लगाकर हाथों हाथ कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन जारी कर उन्हें नियमित किया जाएगा।
-सुभाषचंद्र विश्नोई,
एसई, जोधपुर डिस्कॉम, चूरू