केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत करोड़ों रूपए के सत्यम कम्प्यूटर घोटाला...
नई दिल्ली
Updated: January 16, 2015 12:03:00 pm
हैदराबाद। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत करोड़ों रूपए के सत्यम कम्प्यूटर घोटाले में करीब साढ़े पांच साल की सुनवाई के बाद 26 जून को फैसला सुनाएगी।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट बीवीएलएन चक्रवर्ती ने सोमवार को बताया कि इस मामले की अंतिम सुनवाई पूरी हो गई है और 26 जून को फैसला सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 216 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मामले के प्रमुख आरोपी और सत्यम कम्प्यूटर के संस्थापक बी. रमालिंगा राजू उसके भाई रमाराजू, मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीनिवास एवं सात अन्य पर आपराधिक षडयंत्र धोखाधड़ी आदि का मामला चला है। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर रिहा हैं।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें