उत्तर प्रदेश के नगर विकास तथा अलपसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खान ने बाल्मीकि बस्ती प्रकरण पर मीडिया पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया की मामले में मीडिया की भूमिका पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना रही।
मीडिया ने शहर का माहौल बिगाडऩे की पूरी कोशिश की। शहर में मुसाफिरखाने की आधारशिला रखने के बाद सभा में आजम खान ने कहा कि उनके पीछे पूरी भाजपा तो लगी ही है मीडिया भी जलील करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।
उनके कराए काम के बजाए उलटी तस्वीर पेश की जा रही है। बाल्मीकि बस्ती मामले में मीडिया ने शहर का माहौल खराब करने से लेकर यहां आग लगाने की हरचंद कोशिश की।
लेकिन यहां की अमनपसंद आवाम सब जानती है। उन्होंने दलितों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा खाली टोपी पहनने से कोई मुसलमान नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ गद्दार चिन्हित किए गए है।
इनमे कई बड़े ओहदे पर है लेकिन 30 मई तक इनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। आजम ने मोदी सरकार को किसानो को छलने का आरोप लगाया।