सलमान खान टैलेंट को पहचानने में देर नहीं करते हैं। साथ ही यह कोशिश भी करते हैं कि टैलेंटेड शख्स को काम मिलता रहे।
Updated: January 16, 2015 12:12:29 pm
मुंबई। सलमान खान टैलेंट को पहचानने में देर नहीं करते हैं। साथ ही यह कोशिश भी करते हैं कि टैलेंटेड शख्स को काम मिलता रहे।
खबर है कि इन दिनों वे नर्गिस फाखरी से काफी इम्प्रेस्ड हैं। दरअसल हाल ही नर्गिस ने फिल्म "किक" के लिए एक आइटम नम्बर शूट किया है। आइटम डांस में नर्गिस की डांसिंग स्टाइल से सलमान खासे खुश हुए।
उन्होंने अपने भाई अरबाज खान को सजेस्ट किया है कि वे अपनी फिल्म "डॉली की डोली" में नर्गिस का एक आइटम नम्बर रखें। उधर, सलमान के इस सजेशन से अरबाज कुछ परेशान हैं, क्योंकि उनकी फिल्म में पहले ही वाइफ मलैका अरोड़ा खान एक आइटम डांस कर रही हैं।
ऎसे में नर्गिस का आइटम नम्बर रखने से मलैका को कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। मलैका नहीं चाहेंगी कि फिल्म में उनके अलावा भी कोई और हॉट आइटम नम्बर करे। ऎसे में अरबाज इस कशमकश में हैं कि सलमान की बात मानें या नहीं।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें