द की सेना को आईएस समेत विद्रोही समूहों के खिलाफ लड़ाई में ईरान के सैन्य सलाहकार तथा स्वयंसेवक मदद कर रहे हैं। हालांकि ईरान ने सीरिया की लड़ाई में अपनी सेना की मौजूदगी से इनकार किया है।
एजेंसी ने कहा कि उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत में आईएस के खिलाफ भीषण लड़ाई में आईआरजीसी के ब्रिगेडियर जनरल मोहसिन गजरियन की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अलेप्पो के समीप शियाओं के धार्मिक स्थल की रक्षा के दौरान आईएस के साथ लड़ाई में बासिज के छह स्वयंसेवक मारे गए।
ईरानी मीडिया ने कहा कि सीरिया में पिछले कुछ महीनों में आईआरजीसी तथा बासिज के एक सौ से अधिक सदस्यों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र ने गत बुधवार को प्रथम सीरिया शांति वार्ता को दो साल के लिए निलंबित कर दिया। हालांकि अमेरिका ने गुरुवार को कहा था कि इस महीने के अंत तक शांति वार्ता फिर से शुरू हो सकती है।