scriptहुवेई का धमाका! एकसाथ लॉन्च किए दो सस्ते 4जी स्मार्टफोन | Huawei Honor 4X and Honor 6 Plus launched in India | Patrika News
मोबाइल

हुवेई का धमाका! एकसाथ लॉन्च किए दो सस्ते 4जी स्मार्टफोन

Huawei Honor 4X और Honor 6 Plus नाम से ये स्मार्टफोन देगें सैमसंग, सोनी और एचटीसी स्मार्टफोन्स को टक्कर

Mar 26, 2015 / 03:00 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी हुवेई ने भारत में अपने दो नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें होनर 6 प्लस तथा ऑनर 4एक्स नाम से उतारा है। हुवेई ऑनर 4एक्स की कीमत 10499 रूपए और ऑनर 6 प्लस की कीमत 26499 रूपए रखी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फि्लपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Huawei Honor 4X के खास फीचर-
यह एक डयूल सिम बजट स्मार्टफोन है जो 4जी नेटवर्क तकनीक के साथ आया है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर अधारित इमोशन यूआई 2.3 पर काम करता है। कंपनी ने इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 5 मेगापिक्सल आगे की तरफ दिया है। 4जी के अलावा इसमें 3जी, वाय-फाय, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और एनएफसी दिए गए हैं। इसमें 3000एमएएच की बैटरी लगी है।

Huawei Honor 6 Plus के खास फीचर-
एक डयूल सिम सपोर्ट वाला हाई एंड स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.8 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित इमोशन यूआई 2.3 पर काम करता है। इसमें डयूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ड्यूल लैंस कैमरा पीछे तथा 8 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4जी, 3जी, वाय-फाय, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और एनएफसी से लैस है। इसमें 3600एमएएच की बैटरी लगी है।

Home / Gadgets / Mobile / हुवेई का धमाका! एकसाथ लॉन्च किए दो सस्ते 4जी स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो