scriptPicketing in front of the police station at midnight | आधी रात को थाने के आगे धरना | Patrika News

आधी रात को थाने के आगे धरना

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2015 12:10:08 pm

Submitted by:

Super Admin

श्रीगंगानगर। किशोरी भगाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मास्टर कॅालोनी के ...

श्रीगंगानगर। किशोरी भगाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मास्टर कॅालोनी के लोगों ने मंगलवार रात महिला थाने पर प्रदर्शन किया। थाने पर सुनवाई न होने पर पीडित परिवार सहित लोगों ने एसपी निवास पर जाकर धरना लगा दिया। रात बारह बजे बाद वे फिर थाने के आगे आकर बैठ गए।

कॉलोनी के पार्षद विनोद नायक ने बताया कि एक किशोरी तीन अगस्त से लापता है। इस प्रकरण में पीडित परिवार के लोगों की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद मंगलवार को किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया।

आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद दोपहर के समय मोहल्ले की ही एक महिला अपने बेटे, पुत्रवधू, और भगाई गई किशोरी को लेकर फरार होने की फिराक में पहले रीको, फिर बस स्टैंड और बाद में रेलवे स्टेशन पहुंची। इसकी सूचना पीडित परिवार ने महिला थाने की पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने से इंकार कर दिया। रात 11 बजे मोहल्ला निवासी,वार्ड पार्षद डॅा. भरत पाल मैय्यर पीडित परिवार के साथ महिला थाने पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। इस बीच मोहल्ले के कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन जाकर आरोपी महिला और उसके परिवार को ट्रेन में बैठने से रोक लिया। सूचना पर पहुंचे एएसआई कृष्णकुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों से समझाइश की। बाद में वे थाने पहुंचे।

यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे रेलवे स्टेशन से महिला तथा उसके परिवार के सदस्यों को गिर$फ्तार करने की मांग की। एएसआई ने समझाया कि जब तक किशोरी बरामद नहीं हो जाती और वह इन पर आरोप नहीं लगाती इनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। इस बात से नाराज होकर सभी लोग एसपी के निवास पहुंचे और धरना लगाकर बैठ गए। कुछ देर बाद वे फिर महिला थाने के आगे आकर बैठ गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.