क्षेत्र के गेलपुर ग्राम में गुरुवार शाम दो ग्रामीणों के कच्चे छप्परों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
ग्राम पंचायत सरपंच अशोक ने बताया कि साहुन पुत्र ईसब व शाकिर पुत्र जेनू निवासी गेलपुर के कच्चे दो छप्परों में आग लगने से उसमें रखा सारा घरेलू सामान, नगदी, अनाज, चारा, कपड़े आदि आग में जलकर खाक हो गया।
पीडि़त परिवार की फ रीदा पत्नी साहुन आगजनी की घटना से सदमे आ गई, उसे बेहोशी की हालत में टपूकड़ा सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। सूचना पर हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाई। सरंपच ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।