scriptMedical College of road construction barrier in bhilwara | मेडिकल कॉलेज निर्माण की राह से बाधा दूर | Patrika News

मेडिकल कॉलेज निर्माण की राह से बाधा दूर

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 17, 2016 12:08:24 pm

Submitted by:

tej narayan

मेडिकल कॉलेज निर्माण की राह में आई बाधा गुरुवार को दूर हो गई। नए सिरे से निर्माण कार्य को लेकर हुई निविदा गुरुवार को गुजरात की मालानी कंस्ट्रेक्शन कम्पनी राजकोट के नाम खुली।

मेडिकल कॉलेज निर्माण की राह में आई बाधा गुरुवार को दूर हो गई। नए सिरे से निर्माण कार्य को लेकर हुई निविदा गुरुवार को गुजरात की मालानी कंस्ट्रेक्शन कम्पनी राजकोट के नाम खुली। कॉलेज भवन निर्माण एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में नवनिर्माण को लेकर कम्पनी की बीएसआर दर अन्य कम्पनियों की तुलना में सबसे कम रही। एेसे में दोनों निर्माण कार्य कम्पनी को सौंपने की अंतिम मंजूरी के लिए राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) पत्रावली निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर को भिजवाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.