सागर.रीवा से इंदौर और जबलपुर से इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 अगस्त से दिसम्बर महीने तक के लिए रद्द रहेंगी। हालांकि रेलवे प्रशासन इस तरह की अधिकारिक जानकारी होने की बात से इंकार कर रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह ट्रेन दिसम्बर महीने तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। 25 अगस्त को गाड़ी संख्या 11701 जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
उधर गाड़ी संख्या क्रमांक 11703 रीवा इंदौर एक्सप्रेस 27 अगस्त से रद्द होगी। इससे रीवा, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, मुगावली, अशोकनगर, गुना, रूठयाई, ब्यावरा, राजगढ़, सहारनपुर, शाजापुर, मक्सी, देवास, इंदौर आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी।
स्टेशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास अभी इसकी कोई सूचना नहीं है। वहीं पमरे के सीपीआरओ सुरेंद्र यादव का कहना है कि अभी जो भी सूचना रहती है वह कंट्रोल को दे दी जाती है। ट्रेन रद्द होने के बारे में स्टेशन प्रबंधक कंट्रोल से जानकारी ले सकते हैं।
Hindi News / Sagar / रीवा-जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 अगस्त से रद्द!