scriptPaldi stalled water supply scheme | पालड़ी स्कीम से जलापूर्ति ठप | Patrika News

पालड़ी स्कीम से जलापूर्ति ठप

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2015 11:58:55 am

Submitted by:

Super Admin

हाडेचा।नर्मदा नहर पर पालड़ी स्कीम से जलापूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना...

हाडेचा।नर्मदा नहर पर पालड़ी स्कीम से जलापूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल परियोजना के तहत पालड़ी-सिद्वेश्वर सरहद में नर्मदा नहर पर पम्पसेट लगाकर कई गांवों में जलापूर्तिकी जाती है। करीब एक पंखवाड़े से नहर में पानी की आवक कम होने से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही थी।


अब स्कीम हैड पर बिजली की मोटर जल जाने से जलापूर्ति ठप हो गई है। ऎसे में ग्रामीणों को हलक तर करने के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से ध्यान नहीं देने से मोटर खराब होने के बाद कईदिन से ठीक नहीं की जा रही है। ऎसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के पालड़ी गांव, आमली गांव, आमली की ढाणियों, हाड़ेचा, डडूसन गांव, डडूसन की ढाणियों, कलबियों व रबारियों की ढाणी हाड़ेचा में स्थित जीएलआर में पेयजल आपूर्ति बंद हो गईहै।


हाड़ेचा सरपंच गोविन्दराम चौधरी का कहना है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की ओर से नियमित जलापूर्तिको लेकर कोईध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऎसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



सुचारू करेंगे

नर्मदा की मुख्य केनाल में पानी की आवक कम होने व विद्युत फॉल्ट से कुछ मोटरें खराब होने से जलापूर्ति गड़बड़ा गईथी। मोटरों को ठीक कराकर जलापूर्ति को सुचारू किया जाएगा।सुनिलकुमार बैरवा, कनिष्ठ अभियंता, पीएचईडी, सांचौर
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.