भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने गुवाम के खिलाफ विश्व ग्रुप प्री क्वालीफाइंग राउंड के मंगलवार को खेले गये मुकाबले में अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर इतिहास बनाया, लेकिन भारत की 1-2 की हार ने छेत्री के चेहरे की खुशी छीन ली।
इस हार से मायूस और निराश नजर आ रहे छेत्री ने मैच के बाद कहा कि वह गोल की गिनती नहीं करते और सिर्फ देश के लिए खेलते हैं। छेत्री के नाम अब 87 मैचों में 50 गोल हो गए हैं।
गोल करने की सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया हैं जिनके 107 मैचों में 42 गोल हैं। आईएम विजयन 79 मैचों में 40 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
वर्ल्डकप 2018 के क्वालिफाइंग मैचों में भारत की ओर से अब तक दोनों ही गोल सुनील छेत्री ने ही किए हैं। ओमान के खिलाफ हार में छेत्री ने ही एकमात्र गोल किया था।