पुलिस उप निरीक्षक वेदपाल शिवरान के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी रवि आचार्य को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घर से चार बड़ी बेट्री बरामद की। साथ ही आरोपित भाटों का बास निवासी मनोहर भाट को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चार बड़ी बेट्री और बेट्रियां चोरी की वारदात में काम ली वैन को मनोहरलाल के घर से जब्त किया।

इसी वारदात में शामिल महेन्द्र भाट निवासी भाटों का बास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर भी दो बड़ी और दो छोटी बेट्री उसकी नानी के घर से बरामद की। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के एक और सदस्य भूराराम भाट को गिरफ्तार कर दो बड़ी और चार छोटी बेट्री बरामद की।
मुख्य आरोपी और गिरोह का सरगना और रवि आचार्य का भाई दीपक अभी फरार है। आनंद आचार्य ने गाड़ी से बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।