scriptOfficial yoga practitioner yoga Sikhayegen | Video: सरकारी योग चिकित्सक सिखायेगें योग | Patrika News

Video: सरकारी योग चिकित्सक सिखायेगें योग

locationजयपुरPublished: Jun 15, 2015 07:49:00 pm

21 जून को आयोजित होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस से पहले राज्य सरकार ने योग को बढावा देने के लिये नई योजना बनाई है।

21 जून को आयोजित होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस से पहले राज्य सरकार ने योग को बढावा देने के लिये नई योजना बनाई है। अब राज्य सरकार हर जिले मेे योग चिकित्सक नियुक्त करने जा रही है। इस योजना के तहत आयुर्वेद विभाग में कार्यरत चिकित्सको को योग का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।
 ये प्रशिक्षित योग चिकित्सक आयुर्वेद चिकित्सालयो में बैठकर आमजन को योग की शिक्षा देने के साथ इससे होने वाले फायदो की भी जानकारी देगें। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने बताया कि योग प्रशिक्षण का जिम्मा आयुर्वेद विभाग को दिया गया है। गौरतलब है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश भर में एक साथ 25 लाख लोगो को योग करवाये जाने की तैयारी की जा रही है।

सरकारी कर्मचारियो सीखेगें योग
अब राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियो और अधिकारियो के लिये आयोजित होने वाले सभी आवासीय प्रशिक्षण शिविरो में 33 मिनिट का योग सत्र भी आयोजित किया जायेगा।

 अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियो को लेकर शासन सचिवालय में आयोजित वीडियो कांफ्रेन्सिंग को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स,मुख्य चिकित्सा अधिकारियो से फीडबेक लिया। कांफ्रेसिंग के दौरान चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियो को योग दिवस को सफल बनाने के लिये व्यापक तैयारिया करने के निर्देश दिये।


 चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने बताया कि राज्य स्तर पर लगभग 21 हजार,जिला स्तर पर एक से पांच हजार और ग्राम पंचायत स्तर पर दो सौ से पांच सौ व्यक्तियो को योग कार्यक्रम में शामिल करने की तैयारी है। वही राठौड ने इस काम में विधायकों,जनप्रतिनिधियो और सामाजिक संस्थाओ का सहयोग लेने की बात कही।


 गौरतलब है राज्य सरकार ने 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये राज्य,जिला और उपखंड स्तर पर समितियों का गठन किया है। वही इस दिन पूरे राज्य में एक ही समय आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में 25 लाख लोगो को शामिल कराने की तैयारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.