प्रीति के शिकायत पर क्या बोले नेस वाडिया?
नेस वाडिया का कहना है कि शिकायत से वह स्तब्ध हैं और आरोपों को गलत एवं निराधार करार दिया।
Updated: January 16, 2015 12:12:26 pm
मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व पुरूष मित्र और व्यवसायी नेस वाडिया पर छेड़छाड़ और उत्पीडन का आरोप लगाया है। जिंटा ने बृहस्पतिवार की रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
जबकि वाडिया का कहना है कि शिकायत से वह स्तब्ध हैं और आरोपों को गलत एवं निराधार करार दिया।
वाडिया ने कहा, मैं शिकायत और आरोपों को लेकर हैरान हूं और मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं।
वाडिया का यह बयान तब आया है जब यह सामने आया कि 39 वर्षीय अभिनेत्री प्रीति ने वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि वाडिया ने दक्षिण मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में उनका यौन उत्पीड़न किया।
प्रीति और वाडिया किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम के सहमालिक हैं। प्रीति ने पुलिस शिकायत गुरूवार की रात में मरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि वाडिया (44) ने 30 मई को वानखेडे स्टेडियम में उनसे छेड़छाड़ की।
उस दिन स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था। पुलिस थाने के अधिकारियों के अनुसार प्रीति ने लिखित शिकायत की जिसके बाद वाडिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 504, 506, और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया। अभिनेत्री और उद्योपति ने पांच वर्ष पुराना अपना संबंध कुछ समय पहले तोड़ लिया था।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
