scriptकलाकारों का मेहनताना ‘बाहुबली’ के बजट से बहुत कम : निर्माता | most of bahubali budget is used in making the film not in the payment of actor | Patrika News
टॉलीवुड

कलाकारों का मेहनताना ‘बाहुबली’ के बजट से बहुत कम : निर्माता

फिल्म ‘बाहुबली’ के सह-निर्माता शोबू यार्लागद्दा ने बताया कि फिल्म के कलाकारों का मेहनताना ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के बजट से बहुत कम है…

Jan 11, 2017 / 12:18 am

भूप सिंह

bahubali the conclusion

bahubali the conclusion

चेन्नई। फिल्म ‘बाहुबली’ के सह-निर्माता शोबू यार्लागद्दा ने बताया कि फिल्म के कलाकारों का मेहनताना ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के बजट से बहुत कम है। यहां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के पहले संस्करण में उन्होंने कहा कि कलाकारों के मेहनताने के लिए फिल्म के बजट का बहुत छोटा अंश आवंटित किया गया था।

‘बाहुबली’ के दोनों भाग 450 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किए गए हैं। इस पर शोभू ने कहा, ”फिल्म के बजट का ज्यादातर खर्च इससे बनाने में लगा। मैं इस बात से खुश हूं कि पैसा बर्बाद नहीं हुआ। कलाकारों का मेहनताना फिल्म के कुल बजट से बहुत कम है।’

उन्होंने कहा कि उद्योग के बहुत से लोगों का मानना है कि फिल्म में इतने पैसे लगाना बेवकूफी है। उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब मैं खुद से पूछ रहा था कि क्या मैं सही कर रहा हूं। हमें नहीं पता था कि इससे कितना वापस मिलेगा।

फिल्म पर इतना पैसा लगाने को लेकर फिल्म उद्योग के लोग हमें बेवकूफ समझ रहे थे।’ ‘बाहुबली’ का दूसरा सीक्वल 28 अप्रैल को जारी होगा।

Home / Entertainment / Tollywood / कलाकारों का मेहनताना ‘बाहुबली’ के बजट से बहुत कम : निर्माता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो