scriptjaipur youth brainwashed in mumbai | जयपुर के युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन! फोन पर कहा- पापा मुझे बचा लो... | Patrika News

जयपुर के युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन! फोन पर कहा- पापा मुझे बचा लो...

locationजयपुरPublished: Jul 07, 2017 08:28:46 am

Submitted by:

santosh Trivedi

जयपुर के एक युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तित करने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि युवक लापता है।

जयपुर के एक युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तित करने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि युवक लापता है। उसे आतंकी गतिविधियों में धकेले जाने की आशंका है लेकिन उसे ढूढने और हकीकत का पता लगाने की बजाय पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बैठ गई है। इक्कीस वर्षीय उक्त युवक यहां चांदपोल बाजार स्थित दीनानाथजी की गली का रहने वाला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.