जयपुर के युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन! फोन पर कहा- पापा मुझे बचा लो...
जयपुरPublished: Jul 07, 2017 08:28:46 am
जयपुर के एक युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तित करने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि युवक लापता है।
जयपुर के एक युवक का मुम्बई में ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तित करने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि युवक लापता है। उसे आतंकी गतिविधियों में धकेले जाने की आशंका है लेकिन उसे ढूढने और हकीकत का पता लगाने की बजाय पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बैठ गई है। इक्कीस वर्षीय उक्त युवक यहां चांदपोल बाजार स्थित दीनानाथजी की गली का रहने वाला है।