script102 patients have been operated | 102 मरीजों का करवाएंगे ऑपरेशन | Patrika News

102 मरीजों का करवाएंगे ऑपरेशन

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2015 04:50:15 am

Submitted by:

afjal khan

सामतीपुरा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को राजस्थान पेंशनर समाज व लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का एसपी श्वेता धनखड़ ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

सामतीपुरा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को राजस्थान पेंशनर समाज व लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का एसपी श्वेता धनखड़ ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

शिविर में ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड के चिकित्सक डॉ. रिनि सुखवाल व डॉ. नवज्योत कॉर ने 655 रोगियों की आंखों की जांच की । इस दौरान मरीजों को दवा, चश्मे, वाहन व भोजन समेत विभिन्न सुविधाएं दी गईं। 

शिविर के उद्घाटन से पहले ही आयोजन स्थल पर मरीजों की खासी भीड़ लगी रही। वहीं जांच के लिए काफी देर तक कतार में खड़े रहना पड़ा। अध्यक्ष श्यामसुंदर गोयल ने बताया कि शविर में ब्रह्माकुमारी राजयोग संस्थान जालोर व जिला अन्धता निवारण समिति का सहयोग रहा। 

इस मौके राजस्थान पेंशनर समाज के पदाधिकारी धनराज दवे, बद्रीदास रामावत व मधुरश्याम गुप्ता मौजूद थे। सभी मरीजों की नेत्र जांच के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों को आबूरोड ले जाया जाएगा। जिनकी भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।

ऑपरेशन के लिए भेजा
नेत्र जांच शिविर में कुल 655 मरीजों की नेत्र जांच की गई। इस दौरान 180 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। वहीं 102 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 

इन लोगों को दो वाहनों से आबूरोड स्थित ग्लोबल अस्पताल भेजा गया। शिविर में ग्लोबल स्टाफ, लायन्स क्लब, पेंशनर समाज, एनसीसी व एनएसएस के छात्रों ने भी सेवा दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.