युवक फंदे से झूला
पचेवर। शराब के आदी युवक ने रविवार रात नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली...
टोंक
Updated: January 16, 2015 12:03:06 pm
पचेवर। शराब के आदी युवक ने रविवार रात नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। थानाप्रभारी पांचूराम चौधरी ने बताया कि मृतक शीशपाल (30) पुत्र सुवालाल मीणा निवासी रायथल नुवादों की ढाणी कलवाड़ा थाना कालवाड़ जयपुर का रहने वाला है। वह छह महीने पहले ही नुवादों की ढाणी से अपने हिस्से की जमीन बेचकर ससुराल वालों के पास बूढ़ पचेवर में ही जमीन खरीद कर रह रहा था।
पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि शीशपाल रविवार दिनभर दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। रात करीब आठ बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आए शीशपाल ने उससे अभद्रता की तथा खाना फेंककर पास ही खेत में जाकर बैठ गया। सुबह चाय बनाकर पति को ढूंढने निकली तो वह कुछ ही दूर अपने खेत की मेड़ पर नीम के पेड़ से झूलता दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने भाई व पिता को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के साले नारायण मीणा से पूछताछ कर शव को फंदे से उतारा।
मृतक की पीठ पर चोट के निशान होने से मालपुरा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शीशपाल की मृत्यु के बाद से पार्वती, बच्चों सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। दिनभर लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे। मृतक के बड़े भाई छीतर, रामू, मांगीलाल मीणा ने बताया कि शीशपाल गांव में भी हमेशा शराब पीता रहता था।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
