विद्युत उपकरण फुंके
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सब-डिवीजन डी-2 के तहत आने वाले केसरगंज क्षेत्र में बुध...
अजमेर
Published: January 31, 2015 09:55:50 pm
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सब-डिवीजन डी-2 के तहत आने वाले केसरगंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर हाइवोल्टेज से करीब 20 दुकानों में विद्युत उपकरण फुंक गए।
केसरगंज व्यापारिक एसोसिएशन के सचिव मनीष गोयल ने बताया कि हाईवोल्टेज से दुकानों में रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर, फोटे स्टेट मशीनें, लाइटें, चार्जर तथा एलसीडी टीवी फुंक गए।
इससे लाखों का नुकसान हो गया। खम्भों में भी करंट आ गया। हजारी बाग तथा स्टेशन रोड पर शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद निगम करीब शाम साढ़े बजे मौके पर पहुंचे।
शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी चाहने पर कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया। इसके चलते करीब 6 घंटे तक बाजार की बिजली गुल रही।
आखिर क्षेत्र किसका!
जिस क्षेत्र में हाईवोल्टेज आया वह किसके अधीन है, यह देर शाम तक निगम के अभियंता तय नहीं कर पाए। सब डिवीजन डी-1 का कहना है कि जहां हाईवोल्टेज आया था वह क्षेत्र डी-1 के तहत नहीं आता, जबकि सब डिवीजन डी-2 के अभियंता का कहना था कि उन्होंने पता लगवा लिया था हाईवोल्टेज डी-2 के क्षेत्र में नही था।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
