scriptPUBG खेलने से रोकने पर किशोर ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर किया सुसाइड | 15 years old boy commit suicide due to parents stopped to pubg | Patrika News

PUBG खेलने से रोकने पर किशोर ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर किया सुसाइड

locationनोएडाPublished: Apr 02, 2021 10:03:52 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-110 की घटना
– माता-पिता ने गेम खेलने पर ले लिया था किशोर से मोबाइल फोन
– तनाव के चलते किशोर ने इमारत से कूदकर दी जान

pubg.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 में एक 15 वर्षीय किशोर ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि किशोर के माता-पिता उस पर ऑनलाइन गेम नहीं खेलने और पढ़ाई करने के लिए दबाव बना रहे थे और उसका मोबाइल फोन ले लिया था। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया था। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच उसका शव निर्माणाधीन इमारत से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पुलिस व डीएम का कुख्यात अपराधियों को अल्टीमेटम, चुनाव प्रभावित किया, तो सात पीढ़ी तक पुलिस की कार्रवाई याद रखोगे

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में स्कूल बंद होने और ऑनलाइन क्लास के चलते मोबाइल फोन से बच्चों की नजदीकियां बढ़ी हैं। चोरी-छिपे बच्चे पढ़ाई के बहाने ऑनलाइन गेम आदि खेलते है और जब उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है तो वह तनावग्रस्त हो जाते हैं। यही वजह है कि अवसाद से परेशान होकर छोटी उम्र वे अपनी जिंदगी समाप्त कर रहे हैं। ऐसी ही वारदात थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 में घटित हुई।
एडीसीपी क्राइम इलामारन ने बताया कि श्रमिक कुंज रहने वाले 15 वर्षीय कोमल को जब परिवार वालों ने ऑनलाइन गेम खेलने से मना किया और उसका मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया। इस बात से कथित तौर पर गुस्साए कोमल ने घर के पास एक निर्माणाधीन लोटस पनास सोसायटी की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक कोमल तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह बुधवार रात को घर से निकला था और गुरुवार को उसका शव मिला। एडीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस किशोर के परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही बिल्डिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
मानसिक तनाव में दो युवकों ने की आत्महत्या

वहीं, नोएडा सेंट्रल जोन-2 के थाना बिसरख क्षेत्र में एक सोसायटी में रहने वाले 35 वर्षीय उमेश दीक्षित मानसिक तनाव के चलते बुधवार रात जहर खा लिया। नोएडा ज़ोन-1 के थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र में 22 वर्षीय अर्जुन पंडित ने भी कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। जब उसके कमरे से बदबू आई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों की विस्तृत जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो