scriptअगस्त माह में इस तारीख को थी सबसे ठंडी रात, टूटा तीन साल का रिकॉर्ड | 18 august 2019 night recored coolest in last three years | Patrika News

अगस्त माह में इस तारीख को थी सबसे ठंडी रात, टूटा तीन साल का रिकॉर्ड

locationनोएडाPublished: Aug 21, 2019 07:10:40 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

खबर की मुख्य बातें
-वर्ष 2015 में इतना कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था
-अगले दिन लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा
-वहीं रात को लोगों को खासी राहत मिली

night1.jpeg
नोएडा। अगस्त माह बीतने में कुछ ही दिन बचे हैं। बावजूद इसके लोगों को गर्मी से कुछ खासी राहत नहीं मिली है। वहीं इस बार मानसून की बारिश भी बहुत कम रही है। हालांकि बीच-बीच हुई बारिश से लोगों को एक-दो दिन के लिए उमस से राहत तो मिली लेकिन इसके बाद फिर तापमान में बढोतरी दर्ज की गई। इस सबके बीच अगस्त माह में एक रात ऐसी भी आई जिसने तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर को लगेंगे पंख, नौ शहरों के लिए शुरू होने जा रही है फ्लाइट

दरअसल, दो दिन हुई बारिश के कारण रविवार 18 अगस्त की रात नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन वर्षों में अगस्त महीने की सबसे कम तापमान वाली रात यानी सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं इससे पहले वर्ष 2015 में 24 अगस्त को इतना कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। हालांकि दिन होते-होते और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण अगले दिन सोमवार को लोगों के खूब पसीने छूटे।
यह भी पढ़ें

वेस्ट यूपी के इस मंत्री के शपथ लेने के बाद ढोल-नगाड़ाें के साथ लोगों ने मनाया जोरदार जश्न, देखें वीडियो

मौसम विभाग के अनुसार बीते शनिवार व रविवार सुबह तक हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वर्ष 2015 की 24 अगस्त को इससे पहले न्यूनतम तापमान 23.6, 2014 में 30 अगस्त को 23.7, 2013 में 17 अगस्त को 23.5 व 2012 में 29 अगस्त को 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो