नोएडा

जॉब पोर्टल से डाटा चोरी कर बेरोजगारों से ठगी करने वाले 4 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights
. नौकरी का झांसा देकर करते थे आॅन लाइन ठगी . आरोपियों के पास से पुलिस ने सामान और नकदी की बरामद. फोन पर ठगते थे लोगों को
 

नोएडाFeb 01, 2020 / 12:33 pm

virendra sharma

नोएडा। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सेक्टर—20 पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य बेरोजगार लोगों का डाटा बड़ी-बड़ी जॉब पोर्टल कंपनियों से चुराया करते थे और नौकरी का झांसा देकर उन्हें निशाना बनाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी सामान और नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, बड़े—बड़े जॉब पोर्टल से डाटा चुराते थे। उसके बाद बेरोजगार लोगों को फोन कर उन्हें बड़ी कंपनियों में नौकरी देने का झांसा दे देते है। इसकी एवज में यह लोग उनसे एंट्री फीस या रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर कुछ न कुछ अमाउंट पेटीएम व अन्य तरीके से मंगा लेते थे। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों विवेक, आयुष, आकाश और अविनाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि यह करीब 2 साल से ठगी की इस घटना को अंजाम दे रहे थे और अब तक करीब डेढ़ हजार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप ,10 मोबाईल और 28 हजार बरामद किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.