script4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान और सरकार को लगा दिया 1239 करोड़ की GST का चूना | 4 arrested for stealing GST of Rs 1239 crore | Patrika News

4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान और सरकार को लगा दिया 1239 करोड़ की GST का चूना

locationनोएडाPublished: Jun 21, 2019 06:44:44 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

खबर की मुख्य बातें-
-एसटीएफ सीओ ने बताया कि जीएसटी विभाग ने छह कंपनियों के खिलाफ सूरजपुर और बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी
-एसटीएफ़ ने जांच शुरू की तो इन फर्जी कंपनियों को लेकर बड़ा खेल सामने आया
-जीएसटी टैक्स जमा न होने से सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है

arrested

फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को 1239 करोड़ की GST का चूना लगाने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार

नोएडा। यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराने और फर्जी ई-वे बिल बनाकर सरकार को 1239 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले संगठित गिरोह के चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से एक डूअल सिम फोन, 2 सिम (जिस पर ये फर्जी कंपनियां जीएसटी विभाग में रजिस्टर हुई हैं), एक फारर्चुनर कार, एक लैपटॉप, 7 अन्य मोबाइल, फर्जी कम्पनी बनाने में इस्तेमाल किए गए रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, फोटो, पैन काड्र्स आदि की छायाप्रतियां और 1.20 लाख की नगदी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें

आजम खान बोले- ‘हम सिर्फ कुरान का समर्थन करते हैं, इस्लाम में महिलाओं को सबसे ज्यादा अधिकार

एसटीएफ़ के कब्जे में आए राजीव कुमार कुच्छल, विपिन, सतेंद्र और नितिन बंसल एक ऐसे गिरोह के सदस्य हैं जो जीएसटी विभाग में जनता के लोगों की आईडी प्राप्त कर फर्जी फर्मों का रेजिस्ट्रेशन करता है। उसके बाद अरबों रुपयों की फर्जी ई-वे बिल बनाकर और फर्जी एंट्री कर सरकार को अरबों रुपये की जीएसटी का चूना लगा रहा था।
एसटीएफ सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले जीएसटी विभाग ने छह कंपनियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सूरजपुर और बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसटीएफ़ ने जब जांच शुरू की तो पता चला की इन 6 फर्जी कंपनियों पर बिना जीएसटी का भुगतान किए 524 करोड़ रुपये से अधिक का ई-वे बिल (आउटवर्ड) और 615 करोड़ (आउटवर्ड-इनवर्ड) निकाला गया है।
यह भी पढ़ें

बाइक बोट की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना के नाम पर लोगों का पैसा दोगुना करने वाली कंपनी करोड़ों लेकर फरार

एसटीएफ़ सीओ ने बताया कि जीएसटी टैक्स जमा न होने से सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ नोएडा यूनिट ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी राजीव कुमार कुच्छल, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर का विपिन, सतेंद्र और नई दिल्ली का नितिन बंसल शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो