scriptगौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 52 नये मामले सामने आये, अब तक 40 की माैत | 52 new cases of corona reported in Gautam Budh Nagar, 40 death so far | Patrika News

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 52 नये मामले सामने आये, अब तक 40 की माैत

locationनोएडाPublished: Jul 22, 2020 09:53:15 am

Submitted by:

shivmani tyagi

3274 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
979 लोग का चल रहा इलाज
40 की हाे चुकी है अब माैत

कोरोना

कोरोना

गौतमबुद्ध ( latest noida news in hindi ) कोरोना संक्रमित नये रोगियो के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 52 लोगों में कोविड-19 ( COVID-19 ) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4293 हो गई है। इन्ही 24 घंटों में 74 लोगों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किया गया। इस महामारी से जिले में अब तक 40 लोगों जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

शराब पार्टी में हमप्याला हुए दोस्त की गोली मारकर कर दी हत्या

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में कोरोना लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद के बाद गौतम बुध नगर चौथे स्थान पर हैं। बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 52 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीज़ों को आंकड़ा 4293 पहुंच गया है। जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

मेरठ समेत वेस्ट में झमाझम बरसात से मौसम हुआ सुहाना

बीते 24 घंटे में 74 लोगों कोरोना वायरस ( Corona virus) से जिंदगी की जंग जीतने के बाद वे सभी अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3274 हो गई है। जबकि 979 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज, पुलिस के खिलाफ भीड़ काे भड़काने का आराेप

इस बीच कोविड-19 के कारण जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगाई धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन कराने के लिए पुलिस ने 200 चेकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने 2 अभियोग पंजीकृत व 2 अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को 5011 वाहनों की जांच की गई और 2179 वाहनों का चालान किया गया। 3 वाहनों को जब्त कर Noida Police ने
2,45,800 रुपये का जुर्माना वसूला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो