script24 घंटे में 7 एनकाउंटर से दहला यूपी, AK 47 से लैस 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर | 7 encounter in last 24 hours in west uttar pradesh 2 criminal died | Patrika News
नोएडा

24 घंटे में 7 एनकाउंटर से दहला यूपी, AK 47 से लैस 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

अलग-अलग जगह किए गए सात एनकाउंटरों से पश्चिमी यूपी थर्रा उठा।

नोएडाMar 25, 2018 / 01:47 pm

Rahul Chauhan

encounter
नोएडा। प्रदेश में योगी सरकार बनते ही यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है। इसके चलते ही शनिवार और रविवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह किए गए सात एनकाउंटरों से पश्चिमी यूपी थर्रा उठा। इनमें से तीन एनकाउंटर तो सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले में ही हुए हैं। जिसके चलते अब आलम ये है कि बदमाश खुद को खुले में नहीं बल्कि जेल में रहकर महफूज महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश और एक दरोगा घायल

नोएडा फेज 3 में बाल-बाल बचे एडीजी

नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 1 लाख के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को ढेर कर दिया है। जो कि सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। पृथला के पास हुए इस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के पास से AK- 47 और एक राइफल भी बरामद हुई और मारे गए बदमाश के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई हत्या के मामले दर्ज हैं। इस एनकाउंटर में एडीजी प्रशांत कुमार भी बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे।
यह भी पढ़ें

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी: दो एनकाउंटर में दो बदमाश और एक एसएचओ गोली लगने से घायल

दादरी एनकाउंटर

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के म्यू सेक्टर में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में बुलंदरशहर के निवासी और 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र के पैर में गोली लगी। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। दादरी पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी देखें : क्या आपने कभी एक आंख के जानवर को देखा है?

दनकौर एनकाउंटर

दनकौर थाना क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ये दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, 4 मोबाइल के अलावा चोरी का एक ट्रक भी बरामद हुआ है।
गाजियाबाद में अलग-अलग इलाके में दो एनकाउंटर

शनिवार देर रात गाजियाबाद क थाना सिहानीगेट के राजनगर एक्सटेंशन और थाना विजयनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश समेत दो बदमाश और दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम राहुल का अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस थानों में दर्ज है और उसके पास से मोटरसाइकल, अवैध असलहा और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। दूसरा 25 हजार का इनामी सोनू सुंदर है जो हत्या के मामले में वांछित बदमाश है।
यह भी पढ़ें

बिल्डर ने घर तो दिया लेकिन सुविधाएं नहीं दी, अब प्रदर्शन करने को मजबूर हुए लोग

सहारनपुर में बदमाश हुआ ढेर

सहारनपुर में किसान को गोली मार कर 1 लाख रुपये लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंट में मार गिराया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने किसान को गोली मार कर उससे बाइक और एक लाख रुपये की लूट की। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को चेकिंग कर रही पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश एहसान सलीम को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक एहसान सलीम शामली जिले के झींझाना का रहने वाला था। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक दरोगा भी घायल हुआ है।
मुजफ्फरनगर में दो बदमाश और एक दरोगा घायल

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए एनकाउंटर में दो बदमाश और एक दरोगा घायल हुए। जानकारी के मुताबिक शातिर बदमाशों के खिलाफ दर्जनों लूट और डकैती के मुकदमे मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं। इनके पास से दो तमंचे, एक मोटरसाइकिल और दर्जनों कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश रहीश और जाहिद मेरठ के हराखिवाई के निवासी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो