एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 17 वर्षीय पीड़िता ने ने बताया कि जब वह महज 10 वर्ष की थी, तब मौरिस उसके पिता से लालन-पालन करने की बात कहकर अपने घर ले आया और उसका यौन शोषण करने लगा। जब वह इसका विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मौरिस राइडर करियर को और बेहतर बनाने के लिए मौरिस करीब 22 साल पहले अपनी पत्नी के साथ इलाहाबाद से नोएडा आ गया था।
नोएडा आने के बाद मौरिस की मुलाकात वर्ष 2000 में दिल्ली निवासी एक महिला से फोटो प्रदर्शनी के दौरान हुई। इसके बाद महिला मौरिस के साथ आकर रहने लगी। घर में अन्य महिला के आने के बाद मौरिस की पत्नी नाराज होकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इलाहाबाद वापस लौट गई। महिला देहरादून की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें-
इन दो तीन तलाक पीड़िताओं की आपबीती सुन भर आएंगी आंखें बुजुर्ग चित्रकार ने किया डिजिटल रेप वहीं जिस किशोरी के साथ बुजुर्ग चित्रकार द्वारा दुष्कर्म की बात सामने आई है, वह मौरिस के शिमला स्थित वर्कशाप में काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी है। डीसीपी महिला और बाल अपराध वृंदा शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने किशोरी के साथ डिजीटल रेप किया है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोपी की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मुहैया कराई है। जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद बुजुर्ग चित्रकार को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें-
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद आज से मिलेगी राहत, दो दिन तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी ये होता है डिजिटल रेप पुलिस के अनुसार, 'डिजिटल रेप' का इंटरनेट से कोई लेना-देना नहीं है। 'डिजिटल रेप' दो शब्दों से मिलकर बना है डिजिट और रेप। अंग्रेजी में डिजिट मतलब अंक होते हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी शब्दकोश में उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली आदि शरीर के अंगों को भी डिजिट कहते हैं। इसलिए डिजिट से किए गए यौन उत्पीड़न को 'डिजिटल रेप' कहते हैं। डिजिटल रेप से जुड़ी घटनाओं में महिला के प्राइवेट पार्ट में उंगली का इस्तेमाल किया जाता है। निर्भया कांड के बाद दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए डिजिटल रेप में भी सख्त सजा का प्रावधान है।