scriptयूपी के इस जिलेे में हर 8 मिनट में मिल रहा एक कोरोना संक्रमित, प्रशासन मेंं मचा हड़कंप | A corona infected every 8 minutes in Gautam Budh Nagar | Patrika News

यूपी के इस जिलेे में हर 8 मिनट में मिल रहा एक कोरोना संक्रमित, प्रशासन मेंं मचा हड़कंप

locationनोएडाPublished: Sep 11, 2020 12:23:17 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– 24 घंटे में मिले 251 संक्रमित, 125 ने कोविड को हराया
– अब तक 9605 लोगों में महामारी की पुष्टि
– 7737 ने जीती जंग, 1820 का इलाज जारी

नोएडा. एक से 10 सितंबर तक के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जिले में हर 8 मिनट में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिल रहा है। घंटे के हिसाब से लगभग 07 और दिन के हिसाब से 164.6 यानि लगभग 165 मरीज मिल रहे हैं। बीते 10 दिनों में 1646 लोगों में संक्रमण की पुष्टि से अनलॉक पर भी सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- 17 हजार कमाने वाले प्राइवेट कर्मचारी की मौत पर परिवार को मिलेंगे सात लाख, जानें कैसे

//?feature=oembed
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 का संक्रमण अब बेकाबू होने की कगार पर है। एक से 10 सितंबर तक के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जिले में हर 08 मिनट में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिल रहा है। बीते 10 दिनों में 1646 लोगों में संक्रमण की पुष्टि से अनलॉक पर भी सवाल उठने लगे हैं। इन आंकड़ों से प्रशासन चिंतित है। हालांकि महामारी को हराने वाले प्रशासन को हौसला भी दे रहे हैं। गुरुवार को रिकार्ड 251 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पास पहुंच रही है। अब तक 9605 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 7737 लोगों ने महामारी को परास्त किया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या संतोषजनक है, फिर भी अब तक महामारी की चपेट में आने से 48 लोग दम तोड़ चुके हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक से 10 सितंबर तक के आंकड़ों पर गौर करें तो गौतमबुद्ध नगर जिले में एक सितंबर को 102, दो को 142, तीन सितंबर को 138, चार को 148, पांच को दोहरा शतक लगाने के साथ ही 213, छह सितंबर को 220, सात को 171, आठ को 236 नौ को 238 और गुरुवार यानि 10 सितंबर को 251 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक सितंबर को जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1067 थी, जो 10 सितंबर को बढ़कर 1820 हो गई है। फिलहाल कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9605 पहुंच गई है।
जिले में महामारी को हराने वालों का आंकड़ा एक सितंबर को 6946 था, वह 10 सितंबर को बढ़कर 7737 हो गया है। यह आंकड़े बुरे नहीं हैं, लेकिन जितना चिंताजनक संक्रमित होने वालों की संख्या डरा रही है, उस लिहाज से कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा उत्साहजनक नहीं माना जा रहा है। इसलिए कि संक्रमित होने वाले लोगों की वृद्धि दर 80 प्रतिशत से अधिक है। लेकिन, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या की वृद्धि दर निश्चित रूप से बीमारी होने वालों के मुकाबले कम है। यही कारण है कि बीते 10 दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8099 थी, वह 10 सितंबर को 9605 हो गई है।
सरकार के आंकड़े बता रहे हैं कि गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 10 दिनों में कुल 1646 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा डराने वाला हो सकता है, लेकिन सावधानी से हम इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं। बीते 10 दिनों में 791 लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को चले गए। आंकड़े चिंता भी जता रहे हैं, क्योंकि बीते 10 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 80 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। एक सितंबर को जिले में 1067 एक्टिव मरीज थे, जो 10 सितंबर को बढ़कर 1820 हो गए। आंकड़ों पर गौर करें तो महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या निश्चित रूप से उत्साहजनक है। एक सितंबर तक जिले में 45 लोगों की मौत हो चुकी थी। यह संख्या 10 सितंबर को बढ़कर 48 हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो