scriptUP में आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान, अवैध शराब मिलने पर 4 का बुरा हाल | aabkari department started campaign against whisky smugglers | Patrika News

UP में आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान, अवैध शराब मिलने पर 4 का बुरा हाल

locationनोएडाPublished: Aug 07, 2020 05:55:37 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights
-विभाग नेे मुकदमा कराया गया दर्ज
-अलग-अलग क्षेत्रों में हुई छापेमारी
-आगे भी जारी रहेगा अभियान

imgonline-com-ua-twotoone-x6kgi9p2fruymrd.jpg
नोएडा। यूपी के आबकारी आयुक्त और गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के आदेश पर जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला आबकारी अधिकारी आर.बी.सिंह द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अरविन्द राय के साथ मेथनॉल आधारित ईकाई कृष्णा पेन्ट एण्ड केमिकल का निरीक्षण किया गया। साथ ही जनपद के आबकारी निरीक्षकों की अलग अलग टीमों द्वारा अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी/ चेकिंग की कार्रवाई की गयी।
छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, आबकारी निरीक्षक एस.एस.एफ ए एवं स्टाफ की टीम द्वारा नोएडा के चौडा रघुनाथपुर सेक्टर-22 से 60 पौवा संतरा ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब के साथ मनीष कुमार पुत्र शिवनारायण चौधरी को गिरफ्तार किया गया। सेक्टर 9 फर्नीचर मार्केट से 90 पौवा रेस 7 ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब के साथ जय मंडल पुत्र अतुल मंडल को गिरफ्तार किया गया। नंगली पुश्ते से तेजपाल पुत्र रूपचन्द नि.मंगरौली को 71 पौवा संतरा ब्रांड की शराब की तस्करी करते हुये मोटरसाइकिल नं.UP 15 एएम 8682 सहित गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 की टीम द्वारा राहुल पुत्र विरजू नि.सेक्टर 63 नोएडा को 129 पौवा संतरा ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब के साथ ग्राम वाजिद पूर से गिरफ्तार किया गया। वाजिद पुर मंडी से कल्लू पत्नी मुनीम के खिलाफ 35 पौवा असली संतरा हरियाणा मार्का शराब की बरामदगी पर अभियोग दर्ज किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान में गुरुवार को कुल 05 युवकों को पकड़ा गया हैं। जिसमें 1 वाहन व कुल 425 पौवा अवैध हरियाणा राज्य की शराब अपहृत करते हुये 04 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर आगे भी इसी प्रकार विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और जो व्यक्ति अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई जिला आबकारी विभाग सुनिश्चित करेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो