अगर आप भी अपने घर में एसी लगाना चाहते हैं और आपके पास एसी खरीदने के लिए हजारों रुपये नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो रेंट पर आपको एसी दे सकती है। इस तरह आप जहां एकमुश्त बड़े भुगतान से बच जाएंगे और इसके साथ ही आपको इंस्टालेशन और रिलोकेशन के लिए भी खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, एसी की सर्विंसिंग आदि के खर्च से भी आप बच जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Roadways: घर बैठ ऐसे करें एसी और लग्जरी सीट की बुकिंग आपका फायदा ही फायदा उदाहरण के तौर पर समझे कि अगर आप 40 हजार का एसी खरीदते हैं तो पांच साल सर्विसिंग, गैस आदि का खर्च मिलाकर 60 हजार रुपये खर्च करते हैं। जबकि विशेषज्ञ कहते हैं कि अधिकतर एसी की उम्र चार से पांच साल तक ही होती है। इसके बाद वह मोटा खर्चा कराते हैं। वहीं अगर आप 1200 रुपये प्रति महीना रेंट पर एसी लाते हैं और 6 महीने चलाते हैं तो आपके एक साल में 7200 रुपये खर्च होंगे और पांच साल महज 36 हजार रुपये ही खर्च होंगे। इस तरह किराए का एसी आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
इन वेबसाइट्स से भी किराए पर ले सकते हैं एसी शहरों में रहने वाले लोगों के लिए घर में एसी लगवाना बहुत आसान है। इसके लिए आप कुछ वेबसाइट्स की विजिट कर सकते हैं। जहां आप अपनी पॉकेट के हिसाब से एसी ले सकते हैं। अगर आप नाेएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में रहते हैं तो आप Rentomojo या फिर City Furnish की वेबसाइट पर जाकर एसी किराए पर ले सकते हैं। Rentomojo पर आपके लिए 1,219 से लेकर 2,469 रुयपे तक प्रति माह के रेंट एसी मिल सकता है तो City Furnish पर आप 1,469 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर एसी किराए पर ले सकते हैं। हालांकि किराए पर एसी लेते समय आपको रिफंड डिपॉजिट और इंस्टालेशन चार्ज पे करना होगा। रिफंड डिपॉजिट अंत में आपको वापस मिल जाएगा। ध्यान रखें कि वेबसाइट से एसी लेते समय उसकी टर्म और कंडीशन अच्छे से पढ़ लें।
यह भी पढ़ें-
महंगाईः पैरासिटामॉल समेत 800 दवाइयों के 10 फीसदी तक बढ़े दाम हर छोटे-बड़े शहर में बढ़ रहा एसी रेंट पर देने का चलन वेबसाइट्स के अलावा आजकल हर छोटे-बड़े शहर में कई ऐसे दुकानदार भी होते हैं, जो एसी रेंट पर उपलब्ध कराते हैं। इसलिए आप अपने आसपास या जानकारी में इसके बारे में पता करके रेंट पर एसी ला सकते हैं। किराए पर एसी लाते समय ये जरूर चेक करें कि एसी की कंडीशन कैसी है। हो सके तो अच्छी कंडीशन का एसी ही किराए पर लें।