नोएडा

अखलाक हत्याकांड पर कोर्ट में सुनवाई टली, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

जिला न्यायालय में आज होनी थी सुनवाई। फिलहाल जमानत पर हैं 17 आरोपी एक की हो चुकी है मौत।

नोएडाOct 05, 2018 / 09:00 pm

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। दादरी के बिसाहड़ा गांव का बहुचर्चित हत्याकाण्ड उस समय चर्चा में आया जब 28 सितंबर 2015 की रात को बीफ खाने की अफवाह को लेकर अखलाक नामक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तब से इस मामले की सुनवाई डिस्टिक कोर्ट में चल रही है। पीड़ित पक्ष के वकील का कहना है कि कोर्ट को चार्ज फ्रेम करने हैं। लेकिन डिफेंस लॉयर बार-बार एप्लीकेशन लगा रहे हैं, जिसकी वजह से अभी तक आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम नहीं हो पाए हैं। हालांकि बचाव पक्ष की तरफ से एक एप्लीकेशन दी गई है, जिस पर जब तक न्यायालय संज्ञान लेकर कोई आदेश पारित नहीं करेगा तब तक चार्ज फ्रेम नहीं होंगे। फिलहाल शुक्रवार को कोर्ट की कार्रवाई स्थगित करते हुए 23 अक्टूबर की अग्रिम डेट दे दी गई है। फिलहाल सारे आरोपी जमानत पर हैं और पीड़ित पक्ष अपनी पैरवी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें

अखलाख हत्याकांड: फार्स्ट ट्रैक कोर्ट में अब तक हो चुकी हैं 45 सुनवाई, लेकिन अभी तक परिवार को नहीं मिला इंसाफ

दरसल बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 की रात को बीफ खाने की अफवाह को लेकर अखलाख नामक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसके बेटे दानिश को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर की डिस्‍टिक कोर्ट में जो चार्टशीट फाइल की है उनमें 19 आरोपियो में से 15 के नाम हैं। जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,323,302, 307,504, 506,427, 458 और 7 सीएलए एक्‍ट की विवेचना के बाद आरोप सही होने की बात कही गई है। पुलिस ने जब इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी तब दस लोग नामदज किए गए थे। बाकी छह नाम मृतक अखलाक की बेटी शाइस्‍ता और तीन नाम बेटे दानिश के बयानों के आधार पर की गई के दौरान आए। कुल 19 आरोपियों में से पुलिस ने 17 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सारे आरोपी जमानत पर हैं। साथ ही एक अन्य आरोपी रवि की पहले ही मौत हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.