एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में निकली भर्ती जल्द करें आवेदन
- दसवीं पास बेरोजगार युवा भी कर सकेंगे आवेदन
- बीमा सलाहकार के पदों पर मांगे गए आवेदन

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा ( noida ) नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने बीमा सलाहकार पद पर वैकेंसी निकाली है. कुल 50 बीमा सलाहकार भर्ती होने हैं . इन पदों के लिए अंतिम तारीख 27 जनवरी रखी गई है यानी 27 जनवरी से पहले आपको आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें: आगरा में सामूहिक नकल का बड़ा खेल सामने आया, छह कॉलेज ब्लैक लिस्ट आठ को चेतावनी
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीमा सलाहकार के कुल 50 पद खाली हैं और इन सभी पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन कर्ताओं के लिए हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन के रूप में दस हजार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: ताजमहल के पास बढ़ते ट्रैफिक पर हाईकोर्ट ने आगरा डीएम से मांगा जवाब
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सीधे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं। छह जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे और अब 27 जनवरी अंतिम तारीख है 27 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज