scriptसबसे पहले इनको मिलेगा Arms Licence | Arms License In Uttar Pradesh Latest News In Hindi | Patrika News

सबसे पहले इनको मिलेगा Arms Licence

locationनोएडाPublished: Nov 12, 2018 03:20:39 pm

Submitted by:

sharad asthana

गौतमबु्द्ध नगर कलेक्‍ट्रेट में जमा हो चुके हैं 800 से ज्यादा आवेदन फॉर्म

Arms License

सबसे पहले इनको मिलेगा Arms Licence

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसी साल 1 अक्‍टूबर से शस्‍त्र लाइसेंस पर से रोक हटा दी है। इसके बाद से अब तक गौतमबु्द्ध नगर कलेक्‍ट्रेट में 800 से ज्यादा आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं। ऐसे में पहले शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को वरीयता दी जाएगी। सोमवार को भी गौतमबुद्ध नगर कलेक्‍ट्रेट में आर्म्‍स का लाइसेंस लेेने वालों की लाइन लगी रही।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में इस तेजतर्रार डीएम ने बनवाई थी अपनी कॉलोनी की दीवार, भाजपा सांसद ने हथौड़ा लेकर गिरा दी- देखें वीडियो

अब जमा हो चुके हैं 800 से ज्‍यादा फॉर्म

शस्त्र विभाग के असलहा बाबू अरविंद कुमार का कहना है कि 1 अक्‍टूबर से अब तक 800 से ज्‍यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर में लाइसेंस लेने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। उधर आवेदनकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके आवेदनों को रिपोर्ट लगाने के लिए आगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं भेजा जा रहा है। असलहा बाबू ने इन आरोपों को खंडन किया है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने पूरा किया था ताजमहल बनवाने वाले का सपना, योगी सरकार को दिखाया ऐसे आईना

इन्हें मिलेगी वरीयता

शासन की गाइडलाइंस के अनुसार, सबसे पहले अपराध पीड़ित, विरासत, व्यापारी या उद्यमी, बैंक/संस्थागतया वितीय संस्थान, सैनिक/अर्धसैनिक या पुलिसबल के कर्मी, एमएलए/एमएलसी या एमपी और राज्य/राष्ट्रीय/अंर्तराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज को प्राथमिकता दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो