scriptनिकाय चुनाव पर बोले आजम, घर में हारे सीएम योगी | Azam on the body election lost in home CM Yogi | Patrika News

निकाय चुनाव पर बोले आजम, घर में हारे सीएम योगी

locationनोएडाPublished: Dec 11, 2017 12:46:27 pm

Submitted by:

lokesh verma

निकाय चुनाव पर आजम खान का सीएम योगी पर बड़ा हमला, गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में हारी बीजेपी- आजम खान

noida

azam khan

रामपुर। यूपी में मची राजनीति उठापटक के बीच निकाय चुनाव खत्म हो चुका है। निकाय चुनाव में आए नतीजों के बाद अपनी सियासी जमीन तलाश रही सपा की राजनीतिक पेठ भी खत्म होने को है। लेकिन विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में नतीजों के बाद भी सपा नेताओं की बयानबाजी का दौर बदस्तूर जारी है। मुद्दा सुरक्षा व्यवस्था का हो या फिर प्रदेश के विकास का, विपक्ष हर और से बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहा है। लेकिन अब राम मंदिर के मुद्दे को लेकर सपा सरकार को घेरने में लगी है और इसी को लेकर निकाय चुनाव में सपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे आजम खान ने बीजेपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
आजम ने बीजेपी की जीत पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव में बीजेपी की जीत पर आज़म खान ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र से ही बीजेपी हार गई। जहां जहां ठप्पा चला हम जीते और जहां मशीन चली आप सिर्फ वहीं जीते। वहीं अयोध्या फैसले पर आज़म खान ने कहा कि बीजेपी के नेताओ ने पहले ही यह कहकर कि फैसला हमारे हक़ में होगा, अदालत की साख पर सवाल लगा दिया है। आज़म खान ने कहा हमने पहले भी अदालत का आदेश माना था लेकिन कोर्ट के फैसले को 6 दिसम्बर 1992 को कानून को पैरों तले रौंद दिया गया
बीजेपी नेताओं पर लगाए आरोप
दूसरी ओर आज़म खान ने बीजेपी नेताओं की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी सरकार है, हालात ये है कि वहां मंदिर है, पूजा हो रही है। लेकिन हिन्दू भाईयों के जज़्बात को भड़का कर राम के नाम पर राजनीति की जा रही है जबकि कितनी समस्याए है, कितनी परेशानियां है, कितने मासूम मर गए आखिर कब तक राम के नाम पर राजनीति की जाएगी।
लव जिहाद मसले पर बोले आजम
वहीं राजस्थान में लव जिहाद के नाम पर अधेड़ की हत्या और फिर ज़िंदा जलाए जाने पर आज़म खान ने कहा की इस मां के बच्चों पर इतना ज़ुल्म होगा तो मां पर सवाल खड़ा होगा और ज़ालिम को इतिहास में मां नहीं लिखा जाएगा, अल्पसंख्यकों पर हो रहे ज़ुल्म के मुद्दे पर आजाम खान ने जनसभा के वास्ते से यूएनओ से अल्पसंख्यकों के जीने के अधिकार और सुरक्षा की अपील कर डाली
पीएम मोदी पर बोला हमला
साथ ही गुजरात चुनावों को लेकर आज़म खान ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी जी ने पूरी ताकत झोंक दी है , तमाम मुख्यमंत्रियों को लगाने और नफरत की भाषा बोलने के बावजूद गुजरात में सरकार बदल सकती है, और अगर न बदली तो भी मोदी जी आप पुरानी ताक़त से वापस नहीं लौटेंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो