scriptनीचे खेल रहे बच्चों के ऊपर टूटकर गिरा चौथी मंजिल का छज्जा, दिखा ख़ौफ़नाक मंजर | Balcony of fourth floor broken and fall on children | Patrika News

नीचे खेल रहे बच्चों के ऊपर टूटकर गिरा चौथी मंजिल का छज्जा, दिखा ख़ौफ़नाक मंजर

locationनोएडाPublished: Aug 16, 2020 11:53:55 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights
-घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
-एक बच्चे की हालत गंभीर
-पुलिस को किसी की तरफ से नहीं मिली तहरीर

screenshot_from_2020-08-16_11-41-56.jpg
नोएडा। सेक्टर-5 स्थित हरोला गांव में एक चार मंज़िल मकान का टॉप फ्लोर का छज्जा अचानक तेज आवाज़ करते हुए नीचे गिर गया। जिस समय छज्जा गिरा तब कुछ बच्चे नीचे खेल रहे थे। जो कि उसकी चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गए। इन बच्चों को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताोी जा रही है, जबकि एक अन्य को फ़र्स्ट एड देकर डिस्चार्ज कर दिया गया। इस हादसे में एक टेंपो और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।
जानकारी के अनुसार जिस मकान का छज्जा गिरा है, वह जगदीश आवाना उर्फ जग्गी का है। यह मकान 4 मंज़िल बना हुआ है और इसमें कई लोग किराए पर रहते हैं। शनिवार की शाम करीब पाँच बजे चार मंज़िल मकान का टॉप फ्लोर का छज्जा अचानक तेज आवाज़ करते हुए नीचे गिर गया। इसकी चपेट में आकर वहां खेल रहे 3 साल का उत्कृष्ट, 14 साल का अमन, 5 साल का मानव और विकास घायल हो गए। इस हादसे में एक टेंपो और एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर 20 के अंतर्गत सेक्टर 5 में स्थित हरोला गांव में जगदीश जग्गी का मकान है। जिसका छज्जा टूट कर गिर गया। 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं जबकि एक बच्चे को हल्की चोट लगने के कारण उसे फर्स्ट एड देकर घर भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि की जा रही है कि चौथे फ्लोर के साथ कोई बच्चा भी नीचे गिरा है। लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं आई है, शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो