दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार में मिला प्रतिबंधित माँस, एक गिरफ्तार
- कार के नंबर और कार से मिले मोबाइल फोन के आधार पर आरोपियों पर पहुंची पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा. कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में मिले प्रतिबंधित माँस के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी की एक मोटर साइकिल और एक धारदार हथियार व एक रस्सी भी बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ प्रतिबंधित माँस दिल्ली से बुलंदशहर ले जाया जा रहा था. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
यह भी पढ़ें: यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस बदमाशों के बीच फायरिंग
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम इसरार पुत्र शब्बीर बताया है। पुलिस ने इसरार को प्रतिबंधित मांस के तस्करी करने आरोप मे झट्टा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल और एक धारदार हथियार व एक रस्सी भी बरामद की गई है । एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि 26 फरवरी की रात को एक क्षतिग्रस्त इनोवा कार में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद मामले का जांच कर रही पुलिस ने इनोवा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और कार से मिले मोबाइल के जरिए पुलिस ने माँस के तस्करों के बारे में पूरी जानकारी हांसिल की जिससे पता चला कि इस प्रतिबंधित माँस के तस्करी के मामले में कार मालिक समेत चार लोग शामिल थेमामले में उसी के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की रणनीति बनाई गई और इसरार क गिरफ्तारी हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज