scriptनोएडा के इन पार्क में मनाइए वीकेंड, कम बजट में मिलेगा फुल मस्ती का मौका | Best park for weekend trip in noida | Patrika News

नोएडा के इन पार्क में मनाइए वीकेंड, कम बजट में मिलेगा फुल मस्ती का मौका

locationनोएडाPublished: Aug 14, 2022 03:49:16 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

अब आपको घूमने के लिए दूर कहीं बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि नोएडा और दिल्ली में ऐसे कई पिकनिक स्पॉट हैंए जहां आप दोस्तों या फिर फैमिली के साथ जाकर कम बजट में ज्यादा एडवेंचर कर सकते हैं।

best_park_for_weekend_trip_in_noida.jpg
अगर आप नोएडा में रहते हैं और घूमने-फिरने के लिए कम खर्चे और फुल मस्ती वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा और दिल्ली में ऐसे कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां आप दोस्तों या फिर फैमिली के साथ जाकर कम बजट में ज्यादा एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको शहर से दूर कहीं बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं उन पार्क के बारे में जहां आप इस वीकेंड घूमने का प्लान बना सकते हैं।
ओह मैक्स ड्रीम गर्ल थीम पार्क

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपके लिए कम बजट में ओह मैक्स ड्रीम गर्ल थीम पार्क से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती। यह ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल, एच ब्लॉक, बीटा II, ग्रेटर नोएडा में मौजूद है। जिसे नोएडा की बेस्ट जगहों में शामिल किया गया है। यहां आप कई तरह की राइड्स में बैठने का लुफ्त उठा सकते हैं।
ग्रेट इंडिया प्लेस थीम पार्क

इसके अलावा ग्रेट इंडिया प्लेस थीम पार्क। जोकि नोएडा सेक्टर 38-ए में स्थित है। यहां आप दोस्तों और फैमिली के साथ इन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही इस जगह पर कई मजेदार चीजें भी कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि यहां आपको वॉटर राइड करने का भी मौका मिलेगा। दूसरी बात कि यहां किसी भी दिन आया जा सकता है। लेकिन वीकेंड पर यहां आना बेहतर विकल्प है।
वेदा एडवेंचर्स थीम पार्क

अगर आपको खुले मैदान में आपको घूमना है तो वेदा एडवेंचर्स थीम पार्क बेस्ट जगह है। यह ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, शफीपुर रोड गांव शफीपुर, सेक्टर 148-ए में स्थित है। अगर आप दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां सुबह में घूमना सबसे बेस्ट है। प्रवेश करने के लिए टिकट लेना होगा। पार्क के अंदर खाने पीने की चीजें आपको मिल जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो