west up [email protected] PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें
आज दिनभर की बड़ी खबरें

नोएडा. मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व एमएलसी आैर बसपा नेता हाजी इकबाल समेत पुलिस ने उनके भाई वर्तमान एमएलसी महमूद अली आैर दोनों बेटे जावेद व अब्दुल वाजिद के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद में उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद में उनके बेटे जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अफसरों की माने तो सभी के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है। अन्य को भी जल्द जेल भेज दिया जाएगा। दूसरी खबर मेरठ से है। यहां के मौहल्ला खालसा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को एक गुट ने दौडा-दौड़ाकर पीटा। इस मामले में पुलिस ने 15 से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गाजियाबाद में एक 5 साल की बच्ची के साथ में रेप का मामला सामने आया है। बच्ची अपनी दादी के पास सो रही थी। उसी दौरान पड़ोस के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया और हवश का शिकार बनाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व एमएलसी आैर बसपा नेता हाजी इकबाल पर बड़ी कार्रवाई, बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला बता रहे हैं ये एसपी
पूर्व एमएलसी आैर बसपा नेता हाजी इकबाल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हाजी इकबाल समेत पुलिस ने इनके भाई वर्तमान एमएलसी महमूद अली आैर दोनों बेटे जावेद व अब्दुल वाजिद के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने हाजी इकबाल के एक बेटे जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बाद हाजी इकबाल के परिवार और समर्थकों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जावेद को मिर्जापुर थाने पहुंची थी। पुलिस ने जावेद पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। वहीं मंगलवार को पेशी के दौरान पुलिस की तरफ से कचहरी में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः
झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों ने किया एेसा काम, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
पश्चिम यूपी के मेरठ में बलवाइयों में पुलिस को कोर्इ डर नहीं दिखार्इ दिया। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों ने हमला कर दिया। यहां पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही इस दौरान कर्इ पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फट गर्इ। मौहल्ला खालसा में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उसी दौरान पुलिसकर्मी कए शख्स को गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाने लगी। उग्र भीड पर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। पथराव में कांस्टेबल धर्मवीर का सिर फट गया और लोगों ने उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद किसी तरह पुलिसकर्मी जान बचाकर थाने पहुंचे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः
झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों ने किया एेसा काम, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
गली में दादी के साथ सो रही थी पांच साल की बच्ची, आधी रात को हुई गायब, परिजनों ने खोजा तो उड़ गए होश
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक 5 साल की मासूम बच्ची अपनी दादी के पास गली में सो रही थी। अचानक देर रात पास के रहने वाला 5 साल की बच्ची को उसकी दादी के पास से उठा लिया। जिसे वह विजय नगर इलाके में ही स्थित मिलिट्री ग्राउंड ले गया और झाड़ियों के बीच दरिंदे ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। आंख खुलने पर बच्ची की दादी की खोजबीन शुरू की। सूचना मिलने पर आस—पास व परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची लहूलुहान बेसुध पडी हुई थी। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः
गली में दादी के साथ सो रही थी पांच साल की बच्ची, आधी रात को हुई गायब, परिजनों ने खोजा तो उड़ गए होश
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज