scriptभाजपा ने इस सीट पर पहली बार उतारा उम्मीदवार, 8 बार से लगातार चुनाव जीत रहे विधायक को देगा कड़ी टक्कर | bjp candidate shrichand sharma vs omprakash sharma | Patrika News

भाजपा ने इस सीट पर पहली बार उतारा उम्मीदवार, 8 बार से लगातार चुनाव जीत रहे विधायक को देगा कड़ी टक्कर

locationनोएडाPublished: Feb 25, 2020 02:07:23 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-भाजपा ने पहली बार इस सीट से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है
-जिसमें पार्टी द्वारा गौतमबुद्ध नजर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीचंद शर्मा को टिकट दिया गया है
-इसके साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गरमा गया है

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में मेरठ-सहारनपुर शिक्षक कोटे से लगातार आठ बार से चुनाव जीत रहे एमएलसी को इस बार कड़ी टक्कर मिलने वाली है। कारण, भाजपा ने पहली बार इस सीट से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। जिसमें पार्टी द्वारा गौतमबुद्ध नजर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीचंद शर्मा को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गरमा गया है। दरअसल, इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ओमप्रकाश शर्मा आठ बार से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं। लेकिन, माना जा रहा है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा उन्हें कड़ी टक्कर देंगे।
यह भी पढ़ें

1500 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर-देहरादून के बीच तैयार हाेगा अनाेखा फोरलेन एलिवेटेड रोड

बता दें कि 2014 के विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने अपना समर्थन अनिल अग्रवाल को दे दिया था। हालांकि बावजूद इसके वह हार गए थे। उधर, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इस सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। अलग-अलग जनपदों में जाकर प्रत्याशी अपने लिए वोट मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक संगीत सोम पर लगाए आरोप, लाेगों ने दी पलायन की चेतावनी

गौरतलब है कि इस बार चुनाव में गौतमबुद्ध नगर समेत कुल 9 जनपद के शिक्षक व स्नातक मतदान करेंगे।लगभग 3 लाख स्नातक और 30 हजार से अधिक शिक्षक अपना मतदान डालकर प्रत्याशी की जीत तय करेंगे। इसके लिए सभी 9 जनपदों में 113 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 28 जनवरी तक मेरठ-सहारनपुर विधान परिषद स्नातक सीट पर जारी अंतिम सूची में दो लाख 96 हजार 787 वोटर दर्ज किए गए हैं। जबकि शिक्षक सीट पर 30 हजार 26 वोटर नामित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो