scriptPatrika News @1pm: गुजरात के बाद यूपी में सत्ता के नशे में चूर विधायक ने की धिनौनी हरकत, एक Click में जानिए आज की पांच बड़ी खबरें | breaking news in hindi up digital and tv ki big 4 june news | Patrika News

Patrika News @1pm: गुजरात के बाद यूपी में सत्ता के नशे में चूर विधायक ने की धिनौनी हरकत, एक Click में जानिए आज की पांच बड़ी खबरें

locationनोएडाPublished: Jun 04, 2019 01:19:50 pm

Submitted by:

virendra sharma

#Westupbulletin @TUESDAY:—
सत्ता के नशे में चूर विधायक ने जेवर टोल प्लाजा पर कर्मियों के साथ की मारपीट
स्वर्ण नगरी सेक्टर के एक घर में कई दिनों से मरा पड़ा हुआ था नौकर
गाजियाबाद के प्रशांत मिश्र ने यूपीएसईई में किया टॉप
12वीं की छात्रा हुई दूसरों की महोताज
डिबाई के इछापुर में टाइल्स को लेकर हुआ विवाद

west

Patrika News @1pm: गुजरात के बाद यूपी में सत्ता के नशे में चूर विधायक ने की धिनौनी हरकत, एक Click में जानिए आज की पांच बड़ी खबरें

नोएडा. जेवर टोल प्लाजा पर गढ़मुक्तेश्वर के भाजपा विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। कर्मियों ने उनसे टोल मांग लिया। जिसके बाद विधायक आपा खो बैठे। दूसरी खबर ग्रेटर नोएडा से है। स्वर्ण नगरी सेक्टर के एक घर में कई दिनों से एक नौकर मरा पड़ा हुआ था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तीसरी खबर गाजियाबाद से है। गाजियाबाद के प्रशांत मिश्र ने यूपीएसईई में टॉप किया है। बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मरक्षा के साथ ही बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने वाली 12वीं की छात्रा लोरी कुमारी अब खुद दूसरों की मोहताज हो गई है। 5वीं बड़ी खबर बुलंदशहर से है। जहां टाइल्स पर लगे हुए फोटो को लेकर विवाद हुआ तो आनन-फानन में उन्हें बदल दिया गया।
mla
ग्रेटर नोएडा. सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक ने टोल कर्मियों के साथ मार-पीट कर दी। जेवर टोल प्लाजा पर गढ़मुक्तेश्वर से विधायक कमल सिंह अपनी बस से नोएडा आ रहे थे। जेवर टोल पर उनसे टैक्स मांगा तो वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीचे उतरे और टोल कर्मियों के साथ मार-पीट कर दी। जबरन अपनी बस को टोल टैक्स दिए बिना निकाल ले गए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

VIDEO: गुजरात के बाद अब यूपी के विधायक हुए बेकाबू, सत्ता के नशे में चूर बीच सड़क पर की मारपीट

greater noida
ग्रेटर नोएडा. स्वर्ण नगरी सेक्टर के एक घर नौकर कई दिनों से मारा पड़ा हुआ था। लेकिन आस—पास के लोगों को खबर नहीं हुई। बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

VIDEO: बंद मकान से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने अंदर जा कर देखा उड़ गए होश

upsee
गाजियाबाद. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) का परिणाम घोषित कर दिया है। गाजियाबाद के प्रशांत मिश्र ने टॉप किया है, जबकि गाजियाबाद के ही अरविंद अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की कैटिगरी में भी गाजियाबाद की कीर्ति वर्मा पहले और वेदिता तीसरे नंबर पर रहीं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

AKTU की यूपीएसईई परीक्षा का परिणाम घोषित, पहले और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद का बजा डंका

lori
नोएडा. बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मरक्षा के साथ ही बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने वाली 12वीं की छात्रा लोरी कुमारी अब खुद दूसरों की मोहताज हो गई है। 22 मई को डीटीसी बस के चालक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसमें किशोरी का पैर पहिये के नीचे आ गया। उसके जीवन की रक्षा के लिए डाॅक्टरों को उसका एक पैर काटना पड़ा। आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन कार्रवाई से कतरा रही है।
bulandshahr
बुलंदशहर. डिबाई के इछापुर में ठेकेदारों ने शौचालय में ऐसी टाइल्स लगवा दीं, जिस पर बनी फोटो के कारण विवाद हो गया। तीन महीने तक अधिकारी सोते रहे। सतर्क नागरिकों की नजर जब इस पर पड़ी तो उसने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी गई। मामला तूल पकड़ता देख सोमवार को गांव के तमाम शौचालयों में तोड़फोड़ मचा दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो