scriptPatrika News@2Pm: सोनीपत बम ब्लास्ट में सजा काट रहे आतंकवादी को निकाला गया जेल से बाहर, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की 5 बड़ी खबरें | breaking news in hindi up digital and tv ki news 10 july 2019 | Patrika News

Patrika News@2Pm: सोनीपत बम ब्लास्ट में सजा काट रहे आतंकवादी को निकाला गया जेल से बाहर, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की 5 बड़ी खबरें

locationनोएडाPublished: Jul 10, 2019 02:04:03 pm

Submitted by:

virendra sharma

बुलेटिन की खास बातें:—
1. डीएम के घर सीबीआई ने मारा छापा 2. रात में समय डीएम ने किया था निरीक्षण, सुबह पड़ गया छापा 3. उपचार के लिए डासना जेल में बंद आतंकवादी को अस्पताल में कराया गया भर्ती4. नीलामी में सबसे महंगा बिका 0001 नंबर5. पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोतरी

patrika

Patrika News@2Pm: सोनीपत बम ब्लास्ट में सजा काट रहे आतंकवादी को निकाला गया जेल से बाहर, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की 5 बड़ी खबरें

नोएडा. पत्रिका बुलेटिन में आपका स्‍वागत है। पेश हैं 10 जुलाई 2019 की दोपहर 2 बजे तक की 5 बड़ी खबरें-

आईएएस बी. चंद्रकला के बाद अब इस डीएम के यहां पड़ा छापा

dm
बुलंदशहर. खनन घोटाले में आईएएस बी. चंद्रकला के बाद बुधवार को सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के घर पर छापेमारी शुरू की। दिन के पहले पहर में यानि सुबह के समय ही जिलाधिकारी के घर पर सीबीआई की टीम जा पहुंची। आईएएस अभय सिंह पर फतेहपुर में डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बी चंद्रकला के बाद बुलंदशहर में तैनात डीएम के घर सीबीआई ने मारा छापा

रात में लिया सीवर लाइन के कार्यो का जायजा, सुबह पड़ गया छापा
dm
बुलंदशहर. डीएम अभय सिंह मंगलवार रात को शहर में करोड़ों रुपये के बजट से किए जा रहे सीवर लाइन के कार्यों का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान उन्होंने धीमी गति से किए जा रहे कार्य में अनियमितता बरते जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, बुधवार सुबह उनके घर पर सीबीआई का छापा पड़ गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Video: रात में निरीक्षण पर निकले डीएम अभय सिंह, सुबह पड़ गया सीबीआई का छापा

सोनीपत बम ब्लास्ट केस में उम्रकैद काट रहा है आतंकवादी
karim
गाजियाबाद. सोनीपत बम ब्लास्ट केस में सजा काट रहे आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजियाबाद डासना जेल से सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । इसकी वजह उसकी आंखों में मोतियाबिंद होना है। जिसका इलाज चलने के साथ ही बुधवार को जिला अस्पताल में ऑपरेशन हो सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जेल से बाहर निकाला गया ये आतंकवादी, जानिए क्यों


VIP नंबरों की हुई ऑनलाइन नीलामी

vip
नोएडा. लग्जरी गाड़ियों का वीआईपी (VIP) नंबर हासिल करने वालों की शहर में कोई कमी नहीं है। परिवहन विभाग (Transport Department) की तरफ से मंगलवार को लगाई गई वीआईपी नंबरों की बोली में 0001 नंबर सबसे महंगा बिका है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नोएडा: साढ़े 5 लाख रुपये में बिका यह वीआईपी नंबर

पेट्रोल व डीजल के दाम में मिली राहत

petrol
पेट्रोल व डीजल के दाम में तेल कंपनियों की तरफ से राहत दी गई। पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि पिछले दस दिनों में 2 रुपये के करीब पेट्रोल के दाम में इजाफा हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो