नोएडा

Patrika News@4Pm: सोनाक्षी सिन्हा हैदराबाद में, खाली पुलिस हाथ लौटी— 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की 5 बड़ी खबरें

बुलेटिन की खास बातें:—
1. पुलिस ने विदेशियों के पास से फर्जी वीजा और पासपोर्ट भी किए थे बरामद2. 7 लाख रुपये लेकर किराए पर दुकान न देने पर युवक ने की आत्महत्या 3. आजम खान पर जिला प्रशासन ने किया मुकदमा दर्ज 4. शूटिंग के बाद सोनाक्षी से पूछताछ करेगी यूपी पुलिस5. अमूल की आइस्क्रीम के सैंपल हुए फेल
 

नोएडाJul 12, 2019 / 03:46 pm

virendra sharma

Patrika News@4Pm: सोनाक्षी सिन्हा हैदराबाद में, खाली पुलिस हाथ लौटी— 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की 5 बड़ी खबरें

नोएडा. पत्रिका बुलेटिन में आपका स्‍वागत है। पेश हैं 12 जुलाई 2019 की दोपहर 4 बजे तक की 5 बड़ी खबरें-

ऑपरेशन क्लीन—10 के तहत 60 विदेशियों को पकड़ा गया

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन—10 के तहत बुधवार को पकड़े गए 60 में से 12 विदेशी पुलिस लाइन की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। पकड़े गए विदेशियों (foreigner) को पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर में रखा गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस लाइन की खिड़की तोड़कर 12 विदेशी हुए फरार, विदेश मंत्रालय भी हुआ अलर्ट

 

रेेशु विहार फाटक के पास व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
 

railway
मुजफ्फरनगर. थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रेशु विहार फाटक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दो बड़े कारोबारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए थाना नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कारोबारियों ने मृतक से दुकान किराए पर देने के लिए 7 लाख बतौर पगड़ी के रूप में लिए थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरनगर: कारोबारी के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, देखें वीडियो


आजम खान पर भूमाफिया की धाराओं में केस दर्ज
azam
रामपुर. रामपुर सांसद आजम खान और उनके करीबी रहे रिटायर पुलिस अधिकारी पर जमीन कब्‍जाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। डीएम आंजनेय कुमार के आदेश पर थाना अजीमनगर पुलिस ने उन पर भूमाफिया अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Big Breaking: azam khan और इस पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ भू‍माफिया अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज

 

सोनाक्षी सिन्हा पर मुकदमा दर्ज
sonikshi
मुरादाबाद. फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर स्थानीय इवेंट मेनेजर ने धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया है। जिसमें कटघर पुलिस गुरूवार को सोनाक्षी सिन्हा से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची। लेकिन पुलिस टीम की मुलाक़ात सोनाक्षी सिन्हा से नहीं हुई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sonakshi Sinha से पूछताछ करने Mumbai पहुंची मुरादाबाद पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

 

आइस्क्रीम खाने है शौकीन तो खबर आपके लिए
ice cream
नोएडा. गर्मियों में आइसक्रीम को देखकर बच्चे क्या बड़ों का भी जी ललचा जाता है, लेकिन इन्हें बनाने वाले मोटी कमाई के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। आजकल शहरों में जगह-जगह आइसक्रीम के ठेले नजर आ रहे हैं, जिनमें लोकल के साथ नाम कंपनियों के ठेले भी शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप भी खाते हैं अमूल की आइस्क्रीम तो जरूर पढ़ें ये खबर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.