scriptबसपा सुप्रीमो मायवती का महागठबंधन को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान | bsp chief mayawati shock for mahagathbandhan declare bsp fight alone | Patrika News

बसपा सुप्रीमो मायवती का महागठबंधन को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

locationनोएडाPublished: Sep 20, 2018 06:26:42 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

उत्तर प्रदेश में तीन लोकसभा व एक विधानसभा सीट के लिए बीते दिनों हुए उपचुनाव में महागठबंधन के तहत सपा को समर्थन दिया था, जिसमें कांग्रेस सहित प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां भी शामिल थीं।

सहारनपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल बसपा सुप्रीमो ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इनमें भाजपा मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी जबकि छत्तीसगढ़ में उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।
यह भी पढ़ें

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता आजम खान का तीखा पलटवार


गठबंधन के तहत छत्तीसगढ़ में 55 सीटों पर जोगी की पार्टी जबकि 35 सीटों बसपा चुनाव लड़ेगी। इससे कांग्रेस के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर गांव की रहने वाली हैं। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में तीन लोकसभा व एक विधानसभा सीट के लिए बीते दिनों हुए उपचुनाव में महागठबंधन के तहत सपा को समर्थन दिया था, जिसमें कांग्रेस सहित प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां भी शामिल थीं। इन सीटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट व नूरपुर विधानसभा सीट भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर के बाद मायावती के खास इस पूर्व विधायक से हटेगी रासुका, होगा जेल से रिहा


बसपा के समर्थन की ही बदौलत सपा को गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीटों व नूरपुर विधानसभा सीटों पर जीत मिली जबकि महागठबंधन की दूसरी पार्टी रालोद को कैराना लोकसभा सीट पर जीत मिली थी। बसपा सुप्रीमो के इस ऐलान के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ने की सपा व कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इस मामले में जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान मसूद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बसपा का निजी मामला है, इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो