scriptbsp decleared farmer leader manveer bhati from dadri assembly seat | बसपा ने खेला गुर्जर कार्ड : किसान नेता मनवीर भाटी को बनाया मायावती के गढ़ से प्रत्याशी | Patrika News

बसपा ने खेला गुर्जर कार्ड : किसान नेता मनवीर भाटी को बनाया मायावती के गढ़ से प्रत्याशी

locationनोएडाPublished: Oct 22, 2021 03:19:03 pm

Submitted by:

lokesh verma

विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अब जाति और संप्रदाय की राजनीति सिर चढ़कर दलों के ऊपर हावी हो रही है। हर पार्टी इस समय एक-एक विधानसभा सीट का जातिवार आंकड़ा निकालकर प्रत्याशी का चयन कर रही है। इसी कड़ी में बसपा ने आज गुर्जर कार्ड खेलते हुए दादरी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी उतार दिया।

mayawati_1.jpg
नोएडा. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former CM Mayawati) ने विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। बसपा ने जेवर विधानसभा के बाद दादरी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। दादरी के बादलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने किसान नेता मनवीर भाटी (Manveer Bhati) को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि बसपा ने इससे पहले जेवर विधानसभा क्षेत्र से गुर्जर प्रत्याशी नरेंद्र भाटी को टिकट देने का ऐलान किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.