scriptVIDEO: फॉर्म्युला-1 ट्रैक पर दिखा स्टंट और रफ्तार का यह रोमांचक नजारा, ट्रैक्टर के स्टंट देखकर तालियों से गूंज उठा स्टैंड | buddh international circuit track greater noida uttar pradesh | Patrika News

VIDEO: फॉर्म्युला-1 ट्रैक पर दिखा स्टंट और रफ्तार का यह रोमांचक नजारा, ट्रैक्टर के स्टंट देखकर तालियों से गूंज उठा स्टैंड

locationनोएडाPublished: Nov 19, 2018 12:56:51 pm

Submitted by:

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटर नेशनल सर्किट में रविवार को जेके टायर एफएमएससीआईनेशनल रेसिंग चैंपियनशिप आयोजन किया गया।

budh

VIDEO: फॉर्म्युला-1 ट्रैक पर दिखा स्टंट और रफ्तार का यह रोमांचक नजारा, ट्रैक्टर के स्टंट देखकर तालियों से गूंज उठा स्टैंड

नोएडा. ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटर नेशनल सर्किट में रविवार को जेके टायर एफएमएससीआई
नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप आयोजन किया गया। चैंपियनशिप को देखने लिए दिल्ली एनसीआर के अलावा देशभर से हजारों दर्शक पहुंचे। उस समय रोमांचित हो गए जब ट्रैक पर बाइक, कार और टैक्टर का जबरदस्त रफ्तार और स्टंट अद्भुत तालमेल देखने को मिला।
एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप का लुफ्त उठाने के लिए 35 हज़ार के करीब दर्शक पहुंचे थे। बीआईसी के फॉर्म्युला वन ट्रैक पर मनोरंजन के लिए काफी कुछ था। कार, बाइक, स्कूटी और ट्रैक्टर के स्टंट देखकर दर्शक रोमांचित हुए। तालियों से स्टैंड गूंज उठा। इस रेसिंग में देशभर के प्रफेशनल ड्राईवरों ने हिस्सा लिया। ड्राईवरों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। जिसके बाद में उन्होंने स्टंट दिखाए। इस मौके पर पंजाब के मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन हैप्पी सिंह ने ट्रैक्टर से स्टंट दिखाकर सभी का दिल जीता। इन्होंने ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट दिखाए थे। उसके बाद में बाइकर्स ने स्टंट दिखाकर और समा बांध दिया। यूरो जेके कप का पहला स्थान कार्तिक थरानी, दूसरा नयन चटर्जी, तीसरा अश्विन दत्ता ने हासिल किया। दर्शकों ने रेस के साथ-साथ स्टंट को मोबाइल और कैमरों में कैद किया। बड़ी संख्या में बच्चे भी रेस देखने पहुंचे। जिक्सर कप में पहला स्थान जोसफ मैथ्यू को मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो