scriptBudget Live: अब इतने लाख रुपये तक की कमार्इ करने वालों को नहीं देना होगा टैक्स | budget 2019 income tax slab latest news | Patrika News

Budget Live: अब इतने लाख रुपये तक की कमार्इ करने वालों को नहीं देना होगा टैक्स

locationनोएडाPublished: Feb 01, 2019 01:08:02 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मध्यम वर्गीय लोगों के साथ किसान हुए खुश

news

Budget Live: अब इतने लाख रुपये तक की कमार्इ करने वालों को नहीं देना होगा टैक्स

नोएडा।लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पेश किया गया अंतरिम बजट पेश किया गया।इस बजट से सरकार ने लोगों को लुभाने के लिए किसान से लेकर आम लोगों को कुछ न कुछ छूट दी गर्इ हैं।वहीं कुछ लोगों ने इस पर खासी खुशी भी जाहिर की है।इसमें मुख्य रूप से छोटे किसान आैर टैक्स को लेकर छूट देना है।इसके साथ ही टैक्स में ये चीज हुर्इ खास।

5 लाख तक कोई टैक्‍स नहीं लोग हुए खुश

मोदी सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश कर दिया गया है।इसमे इनकम टैक्स की सीमा ढार्इ लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये का दी गर्इ है।इस पर सेक्टर-48 निवासी मनोज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी थी।बजट काफी अच्छा लगा।वहीं इसके साथ ही बजट में किसानों को भी विशेष छूट दी गर्इ है। पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 21 हजार से कम वेतन वाले मजदूरों को 7 हजार रुपये का बोनस मिलेगा। न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई है। मजदूरों को कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकतम 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी।रोजगार के मौके बढ़े। 2 करोड़ ईपीएफओ अकाउंट खोले। 10 करोड़ मजदूरों के लिए पेंशन योजना। जिनका ईपीएफ कटता है उन्हें 6 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा। 15 हजार से कम वेतन वालों को मिलेगी पेंशन योजना। इसके साथ ही ग्रेच्युटी भुगतान की सीमा अब 20 लाख हो गर्इ है।

किसानों के लिए भी की ये घोषणा

12 करोड़ छोटे किसानों को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे। भारत अब मानवरहित क्रॉसिंग मुक्त हो गया। वंदे मातरम सेमी हाई स्पीड ट्रेन भारत में बनी। अरुणाचल प्रदेश पहली बार रेल मैप पर आया। 1 लाख डिजिटल गांव बनाए गए। भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा यूजर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो