scriptबिल्डर ने फिर से ठगे 300 करोड़, 500 लोगों को लगाया चूना | Builder deception 300 Crore of 500 people noida crime news hindi | Patrika News

बिल्डर ने फिर से ठगे 300 करोड़, 500 लोगों को लगाया चूना

locationनोएडाPublished: Nov 03, 2017 11:24:55 am

Submitted by:

pallavi kumari

नोएडा कोतवाली सेक्टर-58 में बिल्डर कंपनी सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ज्यादातर रिटायर्ड लोगों को लिया था झांसे में

noida crime news

noida crime news

नोएडा .हार्इटेक सिटी में एक बार फिर बिल्डर द्घारा 500 लोगों से 300 करोड़ रुपये से भी अधिक रुपये लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बार आरोपी बिल्डर ने किसी को आशियाना नहीं बल्कि जीवन यापन के लिए काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में दुकान आैर आॅफिस देने का झांसा दिया। आरोपी के झांसे में आने वाले ज्यादातर लोग सेवानिवृत आैर पार्इ पार्इ लगाकर अपने रोजगार की तैयारी करने वाले है। पीड़ित निवेशकों की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने प्रॉपलेरिटी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड व इसके 9 डायरेक्टर सतेंद्र सिंह तोमर, मलय अग्रवाल, संजय जैन, अतुल सिंह, सौरभ कुमार पांउेय, आशीष कुमार, नागेंद्र प्रताप सिंह, संदीप कौशिक, पवन जसूजा
और एचएसएल सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड व इसके मालिक- मालकिन शशिकांत चौरसिया व वनीता चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आॅफिस आैर दुकान बनाने का सपना दिखाकर हड़पे रुपये


सेक्टर-62 के ए-46 में प्रॉपलेरिटी इंफ्राटेक बिल्डिंग बनाने के लिए निवेशकों से पैसे लिए थे और एचएसएल सॉफ्टवेयर की यह जमीन है। मुकदमे के वादी टीए खान ने बताया कि प्रॉपलेरिटी इंफ्राटेक ने तीन साल पूर्व 2014 से ऑफिस व दुकान देने के नाम पर बुकिंग शुरू की थी। आरोपियों ने एक दुकान आैर आॅफिस स्पेस के लिए लोगों से दस लाख रुपये से लेकर डेढ़ करोड़ रुपये तक वसूल कर लिये। इसके साथ ही 2018 तक पजेशन देने का वादा किया था, लेकिन अब तक सेक्टर-62 में प्राॅपलेरिटी बिजलाइफ के नाम से बन रहे इस बिल्डर काॅम्प्लेक्स का पांच प्रतीशत काम भी नहीं हुआ है।

पैसे वापस मांगने पर दिया था आश्वासन, फिर गायब हुए बिल्डर


शिकायकर्ता ने बताया कि पिछले एक साल से बिल्डर कंपनी के डायरेक्टरों के साथ निवेशकों की बैठक हुई। इसमें पैसे लौटाने पर भी सहमति बनी थी। इस बैठक में बिल्डरों ने साल के अंतिम महीने तक रुपये देने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बाद से ही बिल्डर का सेक्टर-63 स्थित प्रॉपलेरिटी इंफ्राटेक का ऑफिस बंद है। इसके बाद पीड़ितों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। जिसके बाद कोतवाली सेक्टर-58 में आपराधिक धोखाधड़ी, विश्वासघात व षडयंत्र करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो